बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'मुन्ना माइकल' का पहला गाना 'मैं हूं' रिलीज हो गया है. गाने में टाइगर के बेहतरीन डांस को देखकर उनके फैंस क्रेजी हो रहे हैं.
खबर है कि इस गाने को शूट करने के लिए फिल्म मेकर्स को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. 'मैं हूं' सॉन्ग बॉलीवुड और इंटरनेशनल डांस स्टाइल का कॉम्बीनेशन है. इस सॉन्ग को शूट करने के लिए टीम पूरी रात डांसिंग वीडियोज देखा करती थी जिससे गाने में कोई कमी ना आए.
FIRST LOOK: फिल्म 'रैंबो' में दिखेगा टाइगर का एंग्रीमेन लुक, हॉलीवुड के RAMBO ने दी बधाई
टाइगर के इस गाने को डिस्को फील देने के लिए इसके सेट को भी अलग तरह से तैयार किया गया है. एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस सॉन्ग को रिलीज किया है.
Don't think i've ever been pushed to such limits before. But worth the experience 🙏😊
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) June 9, 2017
▶️ #MainHoon: https://t.co/SsbCQSxxWl#MunnaMichael pic.twitter.com/jYvkXCZF5Z
बता दें कि फिल्म में टाइगर मुन्ना के किरदार में नजर आएंगे. मुन्ना माइकल जैक्सन का बड़ा फैन है और उसके जैसा ही बनना चाहता है. मुन्ना अपने हुनर को संवारते हुए किस तरह मुन्ना माइकल बन जाता है ये इस फिल्म में टाइगर के फैंस को देख सकेंगे.
'मुन्ना माइकल' का लुक देख आपको याद आएगा 'दिलजला' जैकी श्रॉफ
बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहीं एक्ट्रेस निधि अग्रवाल टाइगर की लव इंट्रेस्ट का रोल निभाएंगी. वहीं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में एक गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे जो डांस में अपना नाम कमाना चाहता है. डांस के अलावा फिल्म में फैंस को जबरदस्त एक्शन सींस भी देखने को मिलेंगे. 21 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं.