टाइगर श्रॉफ का करियर बुलंदियों पर चल रहा है. उनकी हर फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा ही रही है, उनका एक्शऩ और डांस भी सभी को अपना कायल बनाता है. फैंस के मन से अभी बागी 3 का हैंगओवर उतरा भी नहीं है कि अब टाइगर ने एक नया पोस्टर रिलीज कर सभी को अपना दीवाना बना लिया है.
आइ एम आ डिस्को डांसर 2 का नया पोस्टर रिलीज
बता दें कि टाइगर श्रॉफ 'आइ एम आ डिस्को डांसर 2' वीडियो में नजर आने वाले हैं. गाने को बुधवार को फैंस के लिए रिलीज कर दिया जाएगा. लेकिन गाने के रिलीज से पहले उसको लेकर जबरदस्त बज बनाने की कवायत देखने को मिल रही है. टाइगर ने अपने इस नए गाने का एक पोस्टर सोमवार को शेयर किया था. अब उसी गाने का दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. वायरल हो रहे इस पोस्टर में टाइगर काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. उनकी एब्स तो कहर ढा रही हैं. फैंस उनके इस अंदाज को देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बर्थडे के बहाने श्वेता को अभिषेक बच्चन ने किया परेशान, शेयर की क्यूट फोटो
WWE को कोराना से होने वाला है अरबों का नुकसान, कैसे होगी भरपाई?
टाइगर में दिख रही ऋतिक की झलक
वैसे इस पोस्टर को अगर ध्यान से देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि टाइगर श्रॉफ एक दम ऋतिक रोशन जैसे दिखाई दे रहे हैं. उनके लुक्स, उनका स्टाइल काफी हद तक समान दिख रहा है. लेकिन ये हैरान होने वाली बात नहीं है क्योंकि टाइगर ने कई बार इस बात को कबूला है कि वो ऋतिक को अपना गुरू मानते हैं.
View this post on Instagram
टाइगर के नए गाने की बात करें तो इस गाने को पहचान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने दी थी. उन्होंने उस गाने को अमर कर दिया था. अब टाइगर उसी गाने को अलग अंदाज और कलेवर के साथ परोसने वाले हैं. गाने को बेनी दयाल ने अपनी आवाज दी है और कोरियोग्राफी बॉस्को की है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ अपनी अगली फिल्म हीरोपंती 2 के तैयारी में जुटने वाले हैं. उन्होंने 6 साल पहले हीरोपंती से ही अपने करियर का आगाज किया था.