बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. रील लाइफ में भी दोनों जब-जब साथ आए हैं तो दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जल्द ही दोनों बागी 3 के गाने डू यू लव मी में साथ नजर आएंगे. दिशा पाटनी ने अपने इस गाने का लिंक ट्विटर पर शेयर किया है और दर्शक इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
गाने में दिशा काफी फिट नजर आ रही हैं और हर बार की तरह इस बार भी वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं... ऐसा हम नहीं दिशा पाटनी को ट्विटर पर उनके फैन्स कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर दिशा के डांस की भी यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं. आइए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स पर नजर डालते हैं.
ये है करीना कपूर का फिटनेस मंत्र, जानें कैसे बनाया साइज-जीरो फिगर
Wow 😍 it's Amazing
— Disha Patani Fan Club ❤️ (@satyam20157) February 27, 2020
I want entertainment editors to write stories on Disha Patani saying she is the item song queen, which she clearly is with her new song, 'do you love me'.
— nikhil anand (@nikhil_anand_) February 27, 2020
Only thing good about this song was your hotness 🔥. Song absolutely dumb, not even catchy and doesn’t meet audiences expectations 👎🏻☹️😯😵😬
— Sameer Ahmed (@iamsameerKW) February 27, 2020
ofcourse i m so exicted to watch this movie .😍😘
— Rajesh Kumar Yaduwanshi ☺☺☺ (@RajeshK67268703) February 27, 2020
वॉर के बाद बागी 3 में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ इससे पहले बागी और बागी 2 में भी नजर आ चुके हैं. दोनों ही पार्ट हिट हुए थे. टाइगर श्रॉफ अभी एक और हिट मूवी 'वॉर' दे चुके हैं. फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. टाइगर के साथ इस फिल्म में ऋतिक रोशन नजर आए थे. इस फिल्म के साथ ही ऋतिक और टाइगर की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया था.
दमदार है तापसी पन्नू की थप्पड़ फिर भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी होगी शुरुआत
टाइगर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो बागी 3 अगले महीने 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेन्मेन्ट और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. टाइगर के अलावा इस फिल्म में रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म 2012 में आई तमिल फिल्म वेट्टाई का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.