पिछले कई दिनों से एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के बीच रोमांस की खबरें आ रही थी और अभी उनका एक गाना भी लॉन्च हुआ. हमने इन दोनों स्टार्स से गाने के साथ-साथ बाकी कई चीजों के बारे में बातचीत की है. पेश है उनसे हुई कुछ खास बातचीत के मुख्य अंश:
इस सिंगल 'बेफिक्रा' की शुरुआत कैसे हुई?
टाइगर: ये बहुत लम्बी कहानी है. दरअसल पहले मैं और रितिक सर इस सिंगल को करने वाले थे. फिर रितिक सर को एक इंजरी हुई और उसकी वजह से भूषण जी (टी सीरीज) ने ट्रैक को चेंज किया और वो 'बेफिक्रा' बन गया. हमारे डायरेक्टर सैम सर ने पहले रितिक सर का वीडियो बनाया था, तो उन्होंने ही इस बार भी ये सिंगल वीडियो बनाया.
फिर उन्हें एक लड़की की तलाश थी और दिशा का डांसिंग वीडियो जब उन्होंने देखा तो फिर उसे ही सेलेक्ट किया. फिर ये लव और डांस से भरा गाना बन गया. हमने 9 महीने पहले ये जर्नी शुरू की थी और आखिरकार आज ये सबके सामने है.
दिशा, आपको टाइगर का पहले सिंगल 'आ रहा हूं मैं' कैसा लगा था?
दिशा: बहुत अच्छा, मुझे लगता है टाइगर बेहतरीन डांसर हैं. उनके गानों को देखकर बहुत अच्छा लगता है और गर्व भी होता है.
टाइगर आपको लगता है कि आपके डांसिंग और जिम्नास्ट के टैलेंट को लोग पसंद करते हैं?
टाइगर: यह काफी नेचुरल है, जिसकी वजह से मैं लोगों से काफी अलग हूं. शायद यही कारण है कि लोग मुझसे वो देखना चाहते हैं. हालांकि मैंने फैसला किया है कि मैं अब इसको कम से कम दिखाऊं जिससे उसकी वैल्यू बनी रहेगी. इसी कारण से मैं 'बाघी' और 'फ्लाइंग जट' के बाद अलग तरह की फिल्में करूंगा.
टाइगर, आपके और दिशा के बीच की काफी खबरें आती रहती हैं?
जी मैं दिशा से प्यार करता हूं, एक दोस्त की तरह. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं.
दिशा ये आपकी पहली स्क्रीन परफॉर्मेंस है, क्या चैलेंज रहा?
दिशा: मुझे लगता है कि मैंने खुद को पहली बार स्क्रीन पर देखा है और यही सबसे बड़ा चैलेंज था. मैं वही करना चाहती हूं जिसे मैं एन्जॉय कर सकूं.
टाइगर इतने अच्छे डांसर हैं. उनके साथ आपने स्टेप्स कैसे मैच किए?
दिशा: बहुत ही मुश्किल था. ये बेहतरीन डांसर हैं, इनके साथ रिहर्सल में मुझे ज्यादा से ज्यादा टाइम देना पड़ता था. हम दोस्त हैं तो काफी कम्फर्टेबल था.
टाइगर आप कामयाबी की ऊंचाई पर हैं. कैसे खुद को देखते हैं?
टाइगर: मैं हमेशा अपने पापा को देखता हूं. उन्हें इंडस्ट्री में 35 साल से ज्यादा का टाइम हो चुका है. उन्होंने भी उतार चढ़ाव देखा है. लेकिन फिर भी वो वैसे के वैसे ही हैं.
दिशा आपके हिसाब से टाइगर कैसे इंसान हैं?
दिशा: मेरे हिसाब से टाइगर काफी सिंपल इंसान हैं. उनके स्टार की तरह कोई भी नखरे नहीं होते. वह जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं.
क्या आप दोनों सिर्फ दोस्त हैं? या दोस्ती से आगे भी कोई रिश्ता है?
दिशा: हां सिर्फ दोस्त हैं.
टाइगर: हां, बहुत अच्छे दोस्त हैं.
दिशा, आप जैकी चेन के साथ काम कर रही हैं?
दिशा: हां, कर रही हूं, लेकिन उसके बारे में ज्यादा कुछ बातचीत नहीं कर सकती.
क्या 'फ्लाइंग जट' का ट्रेलर 'सुल्तान' के साथ आ रहा है?
टाइगर: मुझे पता नहीं, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो बड़ी बात होगी, बहुत सारे लोगों तक हमारा ट्रेलर पहुंच सकेगा.
दिशा आप क्रिकेट की फैन हैं?
दिशा: हां, मैं क्रिकेट पसंद करती हूं. विराट और सचिन मेरे फेवरेट हैं.
क्या आप धोनी से मिलीं और उनकी बायोपिक में काम करना कैसा रहा?
दिशा: मैं धोनी से नहीं मिली हूं लेकिन सुना है वो बहुत ही जमीन से जुड़े इंसान हैं. बायोपिक के बारे में कुछ नहीं कह सकती. मुझे पता ही नहीं है कि मैं उस फिल्म में काम कर रही हूं.