सलमान खान की फिल्म भारत के पॉपुलर सॉन्ग स्लो मोशन रिलीज हो गया है. कल गाने का टीजर रिलीज हुआ था जिसे दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. गाने को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं. दिशा पाटनी के लुक्स और डांस की तारीफ की जा रही है. यहां तक की दिशा पाटनी के बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
दिशा ने सॉन्ग का टीजर शेयर करते हुए लिखा था- ''लाइफ स्लो मोशन में जाने वाली है.'' टाइगर श्रॉफ ने टीजर पर कमेंट करते हुए दिल और थंडर की इमोजीस कमेंट बॉक्स में भेजीं. काफी लंबे समय से दोनों के डेट करने की खबरें सामने आती रहती हैं. इस पर कभी भी कपल ने खुल कर बात नहीं की मगर जिस तरह से वे तमाम पार्टियों और इवेंट में साथ नजर आते हैं ऐसे कयास लगाए जाते रहते हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.
View this post on Instagram
भारत में टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ भी हैं. जैकी ने एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर के रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था- "मैं इसमें नहीं पड़ता. मैं खाली ढील देता हूं. टाइगर ने अपने जीवन के शुरुआती 25 साल बिना गर्लफ्रेंड के बिताए हैं. अभी एक है तो उसको रहने दो ना. उसने गर्लफ्रेंड ढूंढ़ ली है. मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं. वो जीवन के मायने समझता है. वो समझता है कि सामाजिक ढांचे में कैसे ढलना है. उसे पता है कि उसे सभ्यता की लकीर पार नहीं करनी है और वो ऐसा नहीं करेगा. हालांकि जैकी ने पूरी बातचीत के दौरान दिशा का नाम एक बार भी नहीं लिया."
जहां एक तरफ दिशा पाटनी की फिल्म भारत रिलीज होने जा रही है वहीं दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ दि ईयर रिलीज होगी. इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ सिद्धार्थ आनंद की एक अन्य फिल्म में भी टाइगर नजर आएंगे.