अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' में अपने स्टंट्स को लेकर मशहूर हुए एक्टर टाइगर श्रॉफ को हाल ही में सियोल के कुक्कीवॉन विश्व ताइकवांडो मुख्यालय में सम्मानित किया गया था. एक इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि हाल ही में उन्हें ब्लैक बेल्ट की पांचवीं डिग्री मिली है. टाइगर बोले ' मैं बहुत खुश हूं इस खास सम्मान को पाकर क्योंकि मुझसे पहले यह सम्मान शाहरुख खान और अक्षय कुमार को दिया गया है.
डायरेक्टर साजिद नाडियावाला की फिल्म में काम कर रहे टाइगर ने बताया कि यह उनकी दूसरी फिल्म है और इसमें हीरोपंती' से ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा. और मेरे लिए यह फिल्म उतनी ही खास है जितनी की हीरोपंती है.