बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों के रीमेक के साथ साथ अनोखी जोड़ियां बनने का भी दौर चल रहा है. कभी ना देखी गई जोड़ियों को निर्माता पर्दे पर उतार रहे हैं. इसी लिस्ट में शामिल होने वाली अगली जोड़ी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की है. फिल्मी जगत से डांसिंग फैंस के लिए टाइगर और ऋतिक एक खास तोहफा लेकर आ रहे हैं. YRF की आगामी फिल्म में बॉलीवुड के दो मशहूर डांसिंग स्टार टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन पहली बार एकसाथ दिखाई देंगे.
फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है. टाइगर और ऋतिक जल्द ही फिल्म के लिए एक डांस-ऑफ शूट करेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान टाइगर ने बताया कि वे पहले से ही इस शूट की वजह से परेशान हैं क्योंकि उन्हें अपने हीरो का सामना करना पड़ेगा.
टाइगर ने खुद को ऋतिक से भयभीत बताते हुए कहा कि 'मेरी अगली फिल्म मेरी सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस फिल्म में मैं अपने हीरो का सामना कर रहा हूं'. इतना ही नहीं, टाइगर ने मुस्कुराते हुए खुद को गरीबों का ऋतिक रोशन तक कह डाला और इसे एक तुलना बताया. टाइगर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनके लिए ऋतिक रोशन के साथ एक फ्रेम में खड़े होना सम्मान की बात है. उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ समय के लिए डांस-ऑफ का शूट पोस्टपोन कर दिया गया है. लेकिन वे इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं.
कुछ महीने पहले, टाइगर ने ऋतिक के एक फेमस गाने 'दीवाना है देखो' पर खुद का एक डॉन्स वीडियो साझा किया था. वीडियो के साथ टाइगर ने लिखा था "फेव फिल्म ... फेव सॉन्ग! # K3g @hrithikroshan @karanjohar. इससे पहले भी ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर टाइगर ने फिल्म कहो ना प्यार है के मशहूर सॉन्ग 'एक पल का जीना' पर डॉन्स वीडियो बनाकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया था. टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनकी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.