scorecardresearch
 

टाइगर ने शेयर किया जूनियर माइकल जैक्सन का इंटरव्यू, यूं की तारीफ

टाइगर ने माइकल जैक्सन का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एमजे काफी यंग लग रहे हैं और अपने गानों और अपनी परफॉर्मेंस के बारे में इंटरव्यूअर से बात कर रहे हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

Advertisement

टाइगर श्रॉफ माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन है. उनकी दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म मुन्ना माइकल में टाइगर श्रॉफ ने एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई थी जो कि माइकल जैक्सन का फैन है और उनकी तरह डांस के दम पर मशहूर होना चाहता है.  टाइगर कुछ समय पहले वीडियो में एक छोटे बच्चे का हाथ पकड़ उन्हें डांस सिखाने की कोशिश कर रहे हैं वही इस बच्चे की मम्मी वीडियो बनाती नजर आई थीं.

टाइगर इस बच्चे को भी माइकल जैक्सन के मूव्स सिखाने की कोशिश करते हुए देखे जा सकते हैं. इसके अलावा वे इंस्टाग्राम पर भी कई ऐसे वीडियो कर चुके हैं जिनमें वे माइकल के डांस स्टेप्स करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपने फेवरेट डांसर को लेकर एक पोस्ट किया है. टाइगर ने माइकल जैक्सन का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एमजे काफी यंग लग रहे हैं और अपने गानों और अपनी परफॉर्मेंस के बारे में इंटरव्यूअर से बात कर रहे हैं. टाइगर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि वे छोटे बच्चे होने पर भी कितना कुछ जानते थे.

Advertisement

View this post on Instagram

About last night celebrating the super hero’s big day! Jadoo made the party as well as you can see up there😍, wishing you happiness, amazing health and the best that life has to offer ! . @hrithikroshan

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं टाइगर

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर की पिछली फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और ये पिछले साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में टाइगर के अलावा ऋतिक रोशन और वाणी कपूर नजर आए थे. फिल्म में टाइगर के एक्शन सीक्वेंस और ऋतिक के डांस मूव्स की काफी तारीफ हुई थी. वॉर से पहले टाइगर धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था और इस फिल्म से तारा सुतारिया और अनन्या पांडे जैसे एक्टर्स ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.

टाइगर का अगला प्रोजेक्ट बागी 3 है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2016 में आई बागी और साल 2018 में आई बागी 2 की तीसरी फ्रेंचाइजी फिल्म है. इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं और ये 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement