टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड इंड्स्ट्री के एक ऐसे मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं, जो हर उम्र के लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं. कई यंग बच्चे टाइगर को अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं. टाइगर हमेशा अपने डांस मूव्स, एक्शन और फिल्मों से फैन्स को इंप्रेस करते आए हैं. अब एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 से टाइगर फैन्स के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं.
बागी 3 से सामने आया टाइगर का लुक-
टाइगर इन दिनों श्रद्धा कपूर संग बागी 3 की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. टाइगर लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के सेट से फिल्म की तैयारियों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
@ruchitrajguru . #baaghi3 #actionday2
Advertisement
टाइगर ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बागी 3 से अपना लुक फैन्स के साथ शेयर किया है. तस्वीरों में टाइगर स्लीवलेस जैकेट पहने हुए अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टाइगर ने अपनी स्लीवलेस जैकेट को कार्गो पैंट के साथ पेयरअप किया है. सनग्लासेस लगाए टाइगर काफी हैंडसम लग रहे हैं. फोटो देखकर कहा जा सकता है कि बागी 3 में टाइगर का किरदार उनकी इस लुक की तरह इंटेस होगा.
बता दें कि टाइगर बागी 3 में लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर दिखेंगी. फिल्म में रितेश देशमुख भी अहम रोल में होंगे. ये फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी.