टाइगर श्रॉफ ने अब तक अपने करियर में सात फिल्में की हैं लेकिन वे अभी से ही बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर्स में गिने जाते हैं. उनकी फिल्मों के परफॉर्मेंस ने उनके स्टारडम को बढ़ाया ही है. उनकी पिछली फिल्म वॉर ने 300 करोड़ से अधिक कमाई की थी और ये फिल्म पिछले साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उनके स्टारडम का जादू एक बार फिर देखने को मिला जब वे जयपुर में फिल्म बागी 3 की शूटिंग करने के लिए पहुंचे. टाइगर ने इस दौरान अपने फैंस के सामने अपने एब्स का शो ऑफ किया.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर फिल्म के क्रू के साथ छत पर मौजूद हैं और उनके फैंस उन्हें चियर कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें वे अपनी सिक्स पैक एब्स के साथ दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर की पिछली फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और ये पिछले साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में टाइगर के अलावा ऋतिक रोशन और वाणी कपूर नजर आए थे. वही वे फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 में भी नजर आए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था और इस फिल्म से तारा सुतारिया और अनन्या पांडे जैसे एक्टर्स ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
एक बार में एक ही प्रोजेक्ट पर है टाइगर का ध्यान
गौरतलब है कि टाइगर अपनी फिल्म बागी 3 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2016 में आई बागी और साल 2018 में आई बागी 2 की तीसरी फ्रेंचाइजी फिल्म है. इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं और ये 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है. टाइगर इसके अलावा रैम्बो फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं लेकिन वे पिछले कुछ समय से एक समय पर एक ही फिल्म पर फोकस कर रहे हैं.