scorecardresearch
 

बागी 3: टाइगर श्रॉफ-श्रद्धा कपूर की फिल्म में होगा बप्पी लहरी के गाने का रीमेक

बप्पी का ये ऑरिजनल ट्रैक जितेंद्र और श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. इसे फिल्म तोहफा के लिए शूट किया गया था. तोहफा साल 1984 में रिलीज हुई थी और ये गाना उस दौर के सुपरहिट गानों में से एक था.

Advertisement
X
बागी 3 का पोस्टर
बागी 3 का पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3, 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. फिल्म इसके एक्शन सीक्वेंस के चलते काफी चर्चा में है लेकिन अब फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज आई है. मेकर्स के द्वारा जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में बप्पी लहरी का एक गाना भी शामिल किया जाएगा.

बप्पी लहरी के गाने 'एक आंख मारूं' को इस फिल्म के लिए रीमेक किया गया है और इसे फिल्म में 'भंकस' टाइटल के साथ लॉन्च किया जाएगा. गाने को 19 फरवरी को रिलीज किआ जाएगा लेकिन उससे पहले नाडियाडवाला ग्रांडसन के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और अहमद खान बप्पी लहरी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A sneak peek from the Gala time we had with the bling king! ✨ Thank you @bappilahiri_official_ for adding your golden touch to #Bhankas! Song Out on 19th Feb. . . #SajidNadiadwala @tigerjackieshroff @shraddhakapoor @riteishd @khan_ahmedasas @wardakhannadiadwala @tseries.official @foxstarhindi #Baaghi3 . #TigerShroff #ShraddhaKapoor #RiteishDeshmukh #Action #Romance #Bollywood #Love #bappilahiri #Iconic

A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson) on

बता दें कि बप्पी का ये ऑरिजनल ट्रैक जितेंद्र और श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. इसे फिल्म तोहफा के लिए शूट किया गया था. तोहफा साल 1984 में रिलीज हुई थी और ये गाना उस दौर के सुपरहिट गानों में से एक था. बागी 3 में इस रीमेक के अलावा फिल्म दस का टाइटल ट्रैक दस बहाने भी शामिल किया जा चुका है जो कि काफी पॉपुलर हुआ है. हालांकि रीमेक वीडियो को लेकर काफी मीम्स भी बनाए गए हैं.

आखिर क्यों फ्लॉप हुई सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल? ये हैं वजहें

पकड़ा गया 889 किलो गांजा, बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- लीगल करो

क्या होगी फिल्म की कहानी?

बागी सीरीज की ये तीसरी फिल्म है और जिसका स्क्रीनप्ले फरहाद शामजी ने लिखा है. फिल्म में इस बार टाइगर अपनी हीरोइन को नहीं बल्कि अपने भाई को बचाने के लिए निकलेंगे. फिल्म में टाइगर अपने भाई को बचाने के लिए इस बार एक पूरे मुल्क के पंगा लेते दिखाए गए हैं. फिल्म में एक्शन काफी ज्यादा है कई बार उसका ओवरडोज भी दिखाई पड़ता है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी ये फैसला पब्लिक के ही हाथ में है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement