बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'बागी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में श्रद्धा और टाइगर दोनों का बेहतरीन एक्शन करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में एक्शन के अलावा रोमांस भी देखने को मिल रहा है.
टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर पर ट्रेलर शेयर किया. टाइगर ने लिखा, 'अभी तो हमने शुरू किया है.'
Abhi toh humne start kiya hai :) Presenting the #BaaghiTrailerhttps://t.co/8mmOrgd8XW
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) March 14, 2016
In Cinemas April 29. @ShraddhaKapoor @BaaghiOfficial
निर्देशक सबीर खान की यह फिल्म एक ऐसे विद्रोही पर आधारित है, जो अपने प्यार के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ता है. फिल्म 'हीरोपंती' से 2014 में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले टाइगर की 'बागी' दूसरी फिल्म है. यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी.
देखें ट्रेलर...