scorecardresearch
 

बहन को कंबल में लपेटकर रखना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ, टॉपलेस शूट के लिए हुईं थी फेमस

टॉपलेस शूट के लिए फेमस हुईं थी जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ के बारे में देखें क्या कहना है भाई टाइगर श्रॉफ का.

Advertisement
X
कृष्णा श्रॉफ और  टाइगर श्रॉफ
कृष्णा श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ

Advertisement

इवेंट्स और इंटरव्यू में अकसर अपने सोफ्ट व्यवहार के लिए जाने जाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी बोल्ड बहन कृष्णा श्रॉफ के बारे में जो कहा है वह वाकई हैरान करने वाला है.

टाइगर श्रॉफ ने कहा है कि जब बहन कृष्णा की बात आती है तो मैं उसे लेकर ओवर प्रोटेक्टि‍ड हूं. टाइगर बोले, मैं चाहता हूं कि मैं अपनी बहन को कंबल में लपेट कर रखूं.' उन्होंने कहा कि मेरी इस सोच के लिए शायद लोग मेरी आलोचना करें लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि लोग अपने अपने नजरिए से चीजें देखते हैं.

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ का बोल्ड फोटोशूट चर्चा में

टाइगर से जब ये पूछा गया कि उनकी बहन के फोटाशूट को टॉपलेस शूट कहकर सोशल मीडिया पर खूग ट्रोल किया गया जबकि तस्वीरों में सिर्फ उनकी पीठ शो हो रही थी तो इस पर उन्होंने क्यों कभी कोई रिएक्शन नही दिया? इस सवाल के जवाब में टाइगर ने कहा कि मैंने इन तस्वीरों को लेकर इसलिए कोई स्टैंड नहीं लिया क्योंकि मेरी बहन ने जो पोस्ट किया उसमें मुझे कुछ गलत नहीं लगा. बहुत से लोग बहुत तरह के फोटोशूट्स करवाते हैं और तस्वीरें पोस्ट करते हैं ये उसकी(बेहन) अपनी मर्जी है वह तस्वीरें पोस्ट करना चाहती है या नहीं. हर किसी को अपने फैसले लेने की आजादी है और आप हमेशा दूसरों से पॉजिटिव रिएक्शन की उम्मीद नहीं कर सकते.

Advertisement

 

#Repost @divina_rikhye_photography with @repostapp. ・・・ With @kishushroff 💜 #natural #photography #portraitseries

A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff) on

 

यही नहीं टाइगर श्रॉफ ने बहन कृष्णा को लेकर उनक गहरी बॉन्डिंग की भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्मों को लेकर पिता जैकी श्रॉफ से ज्यादा उनकी बहन रिएक्शन देती हैं, वह उनकी बेस्ट क्रिटि‍क्स हैं. स्टोरी से लेकर सिंगल शॉट तक टाइगर के लिए उनकी बहन की राय मायने रखती है. टाइगर ने बताया की फिल्म मुन्ना माइ‍कल की शूटिंग के दौरान भीकृष्णा उनके साथ सेट्स पर मौजूद रहती थीं. वह मुझे हर शॉट को और बेहतर कैसे किया जा सकता है इसके लिए मदद करती रहीं. टाइगर बोले कृष्णा ने इस फिल्म के लिए उन्हें इस तरह‍ से असिस्ट किया जैसे वो फिल्म की दूसरी डायरेक्टर हों.

 

Thanks for the gorgeous photos, @divinarikhyephotography! Love you, doll. 💙 #impromptu #spontaneousshoot 📷

A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff) on

 

 

 

Portrait. 🌑 #smokey #haze #blackandwhite 🌫 @divinarikhyephotography

A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff) on

 

 

Advertisement
Advertisement