बेहद कम समय में अच्छा नाम कमाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म बागी 2 के लिए फैन्स का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है. फिल्म के लिए फैन्स का क्रेज देखने हुए मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज के 5 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.
मिशन पर कमांडो, 'बागी 2' के ट्रेलर में टाइगर का खतरनाक स्टंट
खास बात ये है कि रविवार से ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है. मेकर्स के इस कदम को देखकर तरण आदर्श ने ट्वीट भी किया है, उन्होंने ट्वीट में लिखा, बहुत कम प्रोड्यूसर्स और स्टूडियोज अपनी फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू करते हैं. रिलीज के 5 दिन पहले...ये तभी होता है तो जब कोई इवेंट बेस्ड फिल्म है या फिर जो फिल्म बेहद चर्चित हो. बागी 2 की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है. इस फिल्म में कॉन्फिडेंस वाली बात तो है.'
बागी-2 के ट्रेलर ने मचाया धमाल, 24 घंटे में 60 मिलियन व्यूजKar leya sir booking first show first day
— Imran (@Imran41863820) March 25, 2018
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर टाइगर ने ट्वीट कर जानकारी दी है. टाइगर के फैन्स ने एक्टर के ट्वीट के जवाब में इस फिल्म को जरूर देखने की बात की है. फैन्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग करवाने को लेकर भी हामी भरी है. कई फैन्स तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी करवा चुके हैं. ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में टाइगर के एक्शन अवतार को देखने की बेचैनी साफतौर से सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है.
Kar leya sir booking first show first day
— Imran (@Imran41863820) March 25, 2018
Yes bro...booking now guys...#blockbuster
— Baaghi2 tiger (@Jay16100807) March 25, 2018
Yessssssssssss I'll book right now
— #Baaghi2dis30thMarch18 (@tigersmubs) March 25, 2018
टाइगर ने फिल्म से कई एक्शन सीक्वेंस वाला एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो को देखकर टाइगर और बागी 2 की टीम की कड़ी मेहनत साफतौर से देखी जा सकती है.
Get ready to welcome Ronnie and Neha in ACTION! ⌛Book 👉 https://t.co/zct2c7JN6r #Baaghi2In5Days @DishPatani @khan_ahmedasas #SajidNadiadwala @foxstarhindi @NGEMovies @WardaNadiadwala @TSeries #Baaghi2onMarch30 pic.twitter.com/HL01rDGLIQ
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) March 25, 2018
साजिद नाडियाडवाला की इस बिग बजट फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी. इसके साथ ही फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.