scorecardresearch
 

FIRST SONG: रिलीज हुआ टाइगर की 'बागी 2' का पंजाबी रिमिक्स 'मुंडेया'

टाइगर श्राफ और दिशा पटानी स्टारर फिल्म बागी 2 का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज ह‍ो गया है. ये गाना पंजाबी सॉन्ग मुंडेया का रीमिक्स सॉन्ग है. हमेशा की तरह टाइगर का डांस बहुत एनर्जी से भरा हुआ और उनकी दिशा के साथ केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है...

Advertisement
X
फिल्म के गाने में दिशा पटानी के साथ टाइगर श्राफ
फिल्म के गाने में दिशा पटानी के साथ टाइगर श्राफ

Advertisement

टाइगर श्राफ और दिशा पटानी स्टारर फिल्म बागी 2 का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. ये गाना पंजाबी सॉन्ग मुंडेया का रीमिक्स सॉन्ग है. हमेशा की तरह टाइगर का डांस बहुत एनर्जी से भरा हुआ और उनकी दिशा के साथ केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है.

टाइगर श्राफ और दिशा पटानी ने इस सॉन्ग की फोटो और गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. गाने को गिन्नी दिवान ने लिखा है और इसे नवराज हंस के साथ पलक मुंचाल ने गाया है.

बागी 2 का पोस्टर रिलीज, ट्रेलर के लिए करेंगे हैलीकॉप्टर से एंट्री

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था. फिल्म रिलीज होने से पहले ही टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त और पावर पैक्ड एक्शन अवतार ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है. अब सभी को फिल्म की रिलीज का इंतजार है. जिस तरह से बागी-2 के ट्रेलर को दर्शकों को प्यार मिल है, उसे देखकर तो यही लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली है.

Advertisement

PHOTO: गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ स्विमिंग पूल में दिखे टाइगर श्रॉफ

बता दें, 'बागी 2' के निर्माता ने मुंबई के रेसकोर्स में 21 फरवरी को एक अनूठे तरीके से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी हेलिकॉप्टर से एक्शन अंदाज में पहुंचे थे. फिल्म में एक्टर टाइगर अनदेखे अवतार में दिखाई देंगे.

Advertisement
Advertisement