अपनी एक्टिंग स्किल्स, डांसिंग स्किल्स, फिट फिजीक और एथलेटिक स्टंट्स के लिए पॉपुलर एक्टर टाइगर श्रॉफ हिंदी सिनेमा के नए एक्शन स्टार्स में से एक हैं. फिल्म 'हीरोपंती' में बिना बॉडी डबल के किए हुए टाइगर के स्टंट्स से सभी इम्प्रेस हुए थे.
सुनने में आया है कि अपनी अगली फिल्म 'बागी' के लिए टाइगर और भी ज्यादा कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस बार वो एक्शन सीन्स और स्टंट्स को एक नए लेवल पर ले जाना चाहते हैं.
लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टाइगर अपनी पीठ को चोटिल कर बैठे हैं. स्टंट्स के दौरान टाइगर को स्लिप डिस्क हो गया. टाइगर को यहां हैवी ड्यूटी एक्शन सीन्स फिल्माने थे. इसके लिए टाइगर ने अपनी ताकत से ज्यादा बढ़कर काम किया और नतीजतन उन्हें इंजरी हो गई.
टाइगर अपने एक्शन सीन्स और स्टंट्स के लिए बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार को अपना इंस्पिरेशन मानते हैं और उनसे समय समय पर सलाह और ट्रेनिंग भी लेते हैं. टाइगर इतनी कड़ी मेहनत इसलिए करते हैं क्यूंकि वो ऑडियंस और अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते हैं.
सब्बीर खान की फिल्म 'बागी' में टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर कास्ट की गई हैं. इसके अलावा टाइगर 'ए फ्लाइंग जट्ट' में भी नजर आएंगे जिसमें उनके अपोजिट होंगी जैकलीन फर्नांडिस और फिल्म के डायरेक्टर हैं रेमो डिसूजा.