टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ पिछले कुछ दिनों से टाइगर की सिक्योरिटी को लेकर चिंतित हैं. दरअसल फैंस टाइगर के बहुत करीब आ जाते हैं, जिससे टाइगर को चोट लगने का भी खतरा होता है.
टाइगर की फिल्म 'मुन्ना माइकल' का प्रमोशन जब छोटे शहरों में किया जा रहा था, तब टाइगर के साथ ऐसी घटनाएं बहुत घटी. अब एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, आयशा अब चाहती हैं कि टाइगर कुछ और बॉडीगार्ड्स को रखें.
Review: डांस और एक्शन दमदार, लेकिन बोर करती है मुन्ना माइकल
बता दें कि इस वीकेंड टाइगर अहमदाबाद में परफॉर्मेंस देने के लिए गए थे. मिसकम्यूनिकेशन के कारण उनके साथ सिर्फ एक बॉडीगार्ड था. टाइगर एक मॉल गए थे और वहां उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया. टाइगर को अपनी सुरक्षा के लिए वहां से भागना पड़ा. जब वो अपनी कार की तरफ कूदे तो उनकी बैक में चोट लग गई.
जब उनकी मां को यह बात पता चली तो उन्होंने यह नियम बना दिया कि टाइगर पांच बॉडीगार्ड्स के बिना कहीं नहीं जाएंगे.
नवाजुद्दीन की एक्टिंग भी नहीं बचा पाई 'टाइगर की मुन्ना माइकल' को
गौरतलब है कि 'मुन्ना माइकल' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. दो दिनों में फिल्म ने 12.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
टाइगर की आने वाली फिल्मों में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' है, जिसमें चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे नजर आएंगी. इसके बाद वो 'बागी 2' में दिशा पाटनी के साथ भी दिखेंगे.