फिल्म 'हीरोपंती' से सुर्खियों में आये अभिनेता टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म का नाम 'फ्लाइंग सिख' है.
यह एक सुपरहीरो वाली फिल्म है जिसे कोरियोग्राफर, डायरेक्टर रेमो डिसूजा डायरेक्टर करने जा रहे हैं. पहले इस फिल्म का नाम 'टर्बोनेटर' रखा गया था. फिल्ममेकर्स ने पहले इस फिल्म का नाम 'फ्लाइंग जट्ट' या 'टर्बो सिंह' भी सोचा था लेकिन अंत तक कोई भी टाइटल फाइनल नहीं हो पाया तो आखिरकार फिल्म का नाम 'फ्लाइंग सिख' तय किया गया. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी. इस फिल्म में जैकलीन एक डांसर के किरदार में नजर आएंगी.
गौरतलब है 'टर्बोनाटोर' क्रिकेटर हरभजन सिंह और 'फ्लाइंग सिख' मशहूर ओलम्पिक स्टार मिल्खा सिंह को कहा जाता है.