'किंग ऑफ पॉप' के रूप में मशहूर अमेरिकी सिंगर माइकल जैक्सन का आज जन्मदिन है. माइकल जैक्सन को दुनिया भर के कई बड़े सेलेब्स फॉलो करते हैं. इनमें से एक नाम है टाइगर श्रॉफ का. टाइगर, माइकल जैक्सन को अपना गुरु मानते हैं. इसलिए उनके बर्थडे के खास मौके पर उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर करके ट्रिब्यूट दिया है.
Advertisement
वीडियो में माइकल जैक्सन की तरह कोट-पैंट पहने हुए टाइगर ने ब्लैक हैट भी लगाई है. उन्होंने वीडियो शेयर करके कैप्शन लिखा, Happy birthday to the reason i do what i do ❤🙏
बता दें माइकल जैक्सन को पसंद करने वाले दुनियाभर में आज भी करोड़ों फैन्स हैं. उनकी मशहूर मून वॉक हो या ब्लैक हैट, ये सब आज भी फॉलो किए जाते हैं.