scorecardresearch
 

‘हीरोपंती’ में नजर आएंगे 21 नए एक्टर

शब्बीर खान की फिल्म ‘हीरोपंती’ में 21 नए एक्टर नजर आएंगे. डायरेक्टर नए कलाकार चाहते थे इसलिए तीन महीने तक ऑडिशंस चले. देश भर से एक्टर बनने के इच्छुक आए थे और इनमें से 21 चुने गए.

Advertisement
X
फिल्‍म हीरोपंती का पोस्‍टर
फिल्‍म हीरोपंती का पोस्‍टर

शब्बीर खान की फिल्म ‘हीरोपंती’ में 21 नए एक्टर नजर आएंगे. डायरेक्टर नए कलाकार चाहते थे इसलिए तीन महीने तक ऑडिशंस चले. देश भर से एक्टर बनने के इच्छुक आए थे और इनमें से 21 चुने गए. इनमें से अधिकतर थिएटर बैकग्राउंड के हैं. सूत्रों के मुताबिक, टाइगर और कृति की यह पहली फिल्म है, इसलिए शब्बीर फिल्‍म में नए टैलेंट को चाहते थे. वे फ्रैश अप्रोच चाहते थे.

Advertisement

इस पर शब्बीर खान कहते हैं, ‘मेरी टीम ने तीन महीने तक नए कलाकारों का ऑडिशन लिया. यहां पूरे देश से लोग आए थे. 21 चुने गए और उन्होंने फिल्म में जबरदस्त काम किया है.’ लव स्टोरी ‘हीरोपंती’ 23 मई को रिलीज हो रही है, देखना है कि नए सितारों का यह जलवा कितना रंग दिखाता है.

Advertisement
Advertisement