scorecardresearch
 

वर्ल्ड डांस डे पर टाइगर श्रॉफ के टिप्स

हीरोपंती के हीरो टाइगर श्रॉफ और हीरोइन कृति शैनन ने अपने फैन्स के साथ वर्ल्ड डांस डे मनाया. बचपन से डांस सीख रहे टाइगर ने कॉन्टेस्ट के जरिये जीतकर आए फैन्स को कुछ डांस स्टेप्स भी सिखाए.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

हीरोपंती के हीरो टाइगर श्रॉफ और हीरोइन कृति शैनन ने अपने फैन्स के साथ वर्ल्ड डांस डे मनाया. फिल्म में टाइगर डांस और ऐक्शन की भरपूर डोज देते नजर आ रहे हैं. बचपन से डांस सीख रहे टाइगर ने कॉन्टेस्ट के जरिये जीतकर आए फैन्स को कुछ डांस स्टेप्स भी सिखाए.

Advertisement

यही नहीं, फैन्स के साथ चले सवाल-जवाब के दौर के बाद उनसे उनकी स्लीक बॉडी दिखाने के लिए कहा गया तो टाइगर ने न सिर्फ अपने सिक्स पैक्स दिखाए बल्कि व्हिसल बजा गाने पर खूब डांस भी किया. शब्बीर खान के डायरेक्शन वाली हीरोपंती 23 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement