फिल्म 'टाइगर जिंदा है' शनिवार को सलमान खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी. शुक्रवार तक फिल्म ने 320.32 करोड़ रुपये की कमाई कर 'बजरंगी भाईजान' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
#TigerZindaHai reaches *lifetime biz* of #BajrangiBhaijaan [₹ 320.34 cr]... Will be Salman’s HIGHEST GROSSER today [Sat]... [Week 4] Fri 1.46 cr. Total: ₹ 320.32 cr. India biz. BLOCKBUSTER. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2018
#TigerZindaHai continued its VICTORY MARCH in Week 3... All set to cross *lifetime biz* of #BajrangiBhaijaan [₹ 320.34 cr]… Fri 3.72 cr, Sat 5.62 cr, Sun 8.27 cr, Mon 2.72 cr, Tue 2.56 cr, Wed 2.30 cr, Thu 2.12 cr. Total: ₹ 318.86 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2018
वहीं, 12 जनवरी को रिलीज हुई कालाकांडी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिलने के बावजूद खबरों की माने तो पहले दिन इसने 1.25 करोड़ रुपये का बिजनेस ही किया है. फिल्म में सैफ अली खान लीड रोल में हैं. फिल्म डार्क कॉमेडी है. फिल्म में तीन कहानियों को दिखाया गया है.
#Kaalakaandi Fri ₹ 1.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2018
'टाइगर जिंदा है' आखिर क्यों? 'आजतक' पर सलमान ने बताया सफलता का राज
2017 में सैफ की दो फिल्में शेफ और रंगून रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. लग रहा है कालाकांडी का हाल भी दोनों फिल्मों की तरह ही होने वाला है.
2017 में आईं 286 फिल्मों में से 257 फ्लॉप, सिर्फ ये दो फ़िल्में बनीं ब्लॉकबस्टर
जानें, टाइगर जिंदा है की भारत में 12 जनवरी तक की कमाई.
शुक्रवार, 22 दिसंबर : 34.10 करोड़
शनिवार, 23 दिसंबर : 35.30 करोड़
रविवार, 24 दिसंबर : 45.53 करोड़
सोमवार, 25 दिसंबर : 36.54 करोड़
मंगलवार, 26 दिसंबर : 21.60 करोड़
बुधवार, 27 दिसंबर : 17.55 करोड़
गुरुवार, 28 दिसंबर: 15.42 करोड़
शुक्रवार, 29 दिसंबर: 11.56 करोड़
शनिवार, 30 दिसंबर: 14.92 करोड़
रविवार, 31 दिसंबर: 22.23 करोड़
सोमवार, 1 जनवरी : 18.04 करोड़
मंगलवार, 2 जनवरी: 7.83 करोड़
बुधवार, 3 जनवरी: 5.84 करोड़
गुरुवार, 4 जनवरी: 5.09 करोड़
शुक्रवार, 5 जनवरी: 3.72 करोड़
शनिवार, 6 जनवरी: 5.62 करोड़
रविवार, 7 जनवरी: 8.27 करोड़
सोमवार, 8 जनवरी : 2.72 करोड़
मंगलवार, 9 जनवरी: 2.56 करोड़
बुधवार, 10 जनवरी : 2.30 करोड़
गुरुवार, 11 जनवरी : 2.12 करोड़
शुक्रवार, 12 जनवरी : 1.46 करोड़
22 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 320.32 करोड़ रुपये है.
बता दें अली के निर्देशन में बनी ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. ये 2012 में आई एक था टाइगर की सीक्वल है. फिल्म में सलमान ने RAW एजेंट टाइगर की भूमिका निभाई है. जबकि कटरीना कैफ ने ISI एजेंट जोया की भूमिका निभाई है. टाइगर जिंदा है में दोनों मिलकर आईएसआई जैसे आतंकी संगठन की चंगुल से 25 भारतीय नर्सों को सही सलामत निकालने के मिशन पर हैं.