सलमान खान-कटरीवना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने मंगलवार तक 173.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. अनुमान की माने तो बुधवार के कलेक्शन से भारतीय बाजार में ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच जाएगी. बता दें कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन मंगलवार को ही 200 करोड़ से ज्यादा रहा.
सलमान खान की 'टाइगर' ने 5 दिन में ही निकाल लिया मुनाफा, कमाई 173 करोड़
फिल्म ने बुधवार को 17.55 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने 6 दिनों में 190.62 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. गुरुवार को फिल्म के 200 करोड़ रुपये कमाई की सभांवना है.
#TigerZindaHai is a ONE-HORSE RACE... Continues its DREAM RUN... All set to cruise past ₹ 200 cr mark today [Thu]... Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr, Tue 21.60 cr, Wed 17.55 cr. Total: ₹ 190.62 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 28, 2017
भारत में टाइगर जिंदा है का अभी तक का कलेक्शन
22 दिसंबर- 34.10 करोड़ रुपये
23 दिसंबर- 35.30 करोड़ रुपये
24 दिसंबर- 45.53 करोड़ रुपये
25 दिसंबर-36.54 करोड़ रुपये
26 दिसंबर- 21.60 करोड़ रुपये
27 दिसंबर- 20 करोड़ रुपये
#TigerZindaHai passes the crucial test on Tue: First working day *after* two big holidays on Sun and Mon [#Christmas]... Is ROCKING... Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr, Tue 21.60 cr. Total: ₹ 173.07 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2017
विदेशों में भी भाईजान के फैन्स की बदौलत कलेक्शन बेहतरीन है. मंगलवार तक आंकड़ों में टाइगर जिंदा है ने विदेशों में करीब 54.79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह से विदेशी बॉक्स ऑफिस की कमाई को मिलाकर फिल्म की कुल कमाई करीब 227 करोड़ से ज्यादा है.
सलमान क्रिसमस के सबसे बड़े स्टार, 5 वजहों से 'टाइगर' ने की रिकॉर्ड कमाई
140-150 करोड़ के कुल बजट में सिनेमाघर तक पहुंची ये फिल्म दुनियाभर में चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
'टाइगर जिंदा है' की धमाकेदार कलेक्शन के चलते सलमान की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. 5 दिन में 173.07 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान खान की फिल्म ने दंबंग 2 (158.50 करोड़), ट्यूबलाइट (142.00 करोड़), बॉडीगार्ड (121.25 करोड़), दबंग (138.88) की लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.