टाइगर जिंदा है इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे कीर्तिमान ध्वस्त करने की ओर है. फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है. सोमवार को 36.54 करोड़ कलेक्शन कर ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी थी. मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 21.60 करोड़ रहा. फिल्म ने पहले पांच दिन में ही अपनी लागत से ज्यादा 173.07 करोड़ रुपये की कमाई की. ये आंकड़े भारतीय बाजार के हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़ों की जानकारी दी है.
#TigerZindaHai passes the crucial test on Tue: First working day *after* two big holidays on Sun and Mon [#Christmas]... Is ROCKING... Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr, Tue 21.60 cr. Total: ₹ 173.07 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2017
क्रिसमस यानी सोमवार के दिन फिल्म ने 36.54 करोड़ कमाए थे. किसी बॉलीवुड फिल्म की सोमवार के दिन ये अब तक की सबसे बड़ी कमाई है.
टाइगर के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड भी शानदार
देश विदेश के सिनेमाघरों में इस फिल्म के लिए फैन्स के क्रेज को देखकर यही लग रहा है कि दर्शकों को किसी और फिल्म नहीं बल्कि साल भर में इसी फिल्म का इंतजार था. शायद इसलिए फैन्स की बदौलत सलमान बॉक्स ऑफिस के भी सरताज बन गए हैं. रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक टाइगर जिंदा है ने बना लिए हैं ये रिकॉर्ड
सलमान क्रिसमस के सबसे बड़े स्टार, 5 वजहों से 'टाइगर' ने की रिकॉर्ड कमाई
1. पहले दिन फिल्म ने 33.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह पहले ही दिन से टाइगर जिंदा है ने साल का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये फिल्म साल 2017 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर का रिकॉर्ड फिल्म गोलमाल अगेन के नाम रहा था इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 30.14 करोड़ था. हालांकि बेस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था. लेकिन उसे शुद्ध बॉलीवुड फिल्म नहीं माना जा रहा है.
2. टाइगर जिंदा है साल 2017 की फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. हालांकि बाहुबली 2 रिकॉर्ड पर टॉप पर है(हिन्दी डब्ड वर्जन है). बाहुबली 2 ने पहले वीकेंड पर 127 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
3. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की ये 12वीं फिल्म है.
4. फर्स्ट वीकेंड पर 115 करोड़ की कमाई की कामयाबी के साथ सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं.