सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडेल के जरिए इस बात की जानकारी दी.
अली ने अपने ऑफिशियल आइडी से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'किसी ने मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए मैं ये भी बता दूं कि मैं स्नैपचैट पर भी नहीं हूं.'
कटरीना के करियर को संभालेंगे एक बार फिर सलमान
अली ने लिखा- 'अगर किसी को मेरे नाम से स्नैपचैट पर आइडी मिले तो वो उसे फर्जी मान लें. उनकी स्नैपचैट पर कोई आइडी नहीं है. आप सभी का दिन मंगलमय हो.'
Hack alert , someone hacked my Instagram account , sorting it out also I am not on Snapchat , so if someone uses Snapchat under my name is the hacker. Have a good day .
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) March 29, 2018
फिल्मों की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'टाइगर जिंदा है' थी. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कामयाबी दर्ज की थी. 2017 के आखिर में रिलीज हुई फिल्म ने साल 2018 की शुरुआत में अच्छी कमाई की और वाहवाही बटोरी.
5 साल बाद सलमान-कटरीना की वापसी, 5 वजहों से जरूर देखें टाइगर जिंदा है
बता दें कि अली अब्बास जफर और सलमान खान फिल्म 'भरत' में फिर से काम करते नजर आएंगे. फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा.