scorecardresearch
 

अबु धाबी में सलमान के साथ रोमांस करते हुए कटरीना ने शेयर की PHOTO

सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म एक था टाइगर के सेट से कटरीना ने सलमान के साथ रोमांटिक अंदाज में क्ल‍ि‍क की गई तस्वीर शेयर की.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

Advertisement

इनदिनों सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है कि शूटिंग कर रहीं कटरीना कैफ ने हाल ही में फिल्म के सेट से एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कटरीना सलमान के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं.

देखें कैसे IIFA 2017 में कटरीना को पटा रहे हैं सलमान

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में कटरीना और सलमान की जोड़ी इस फिल्म की प्रीक्वल एक था टाइगर की केमिस्ट्री याद दिला रही है. ब्रेकअप के बाद करीब पांच साल बाद ये जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. जाहिर सी बात है इतने अरसे से दूरी बनाए रखने वाले इस एक्स लवर्स को एक बार फिर रोमांस करते देखना मजेदार होगा. कटरीना इससे पहले भी कई बार इस फिल्म के सेट से कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं.

Advertisement

 

#mashallah #tigerzindahai #5yearsofekthatiger

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

 

No caption required 😄@beingsalmankhan #tigerzindahai

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

एक था टाइगर की शूटिंग इनदिनों अबु धाबी में चल रही है. डायरेक्टर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement