सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को रिलीज होने में बस कुछ महीने ही बचे हैं. फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीन आस्ट्रिया और अबूधाबी में फिल्माए गए हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल अबू धाबी में चल रही है, जहां सलमान इसके आखिरी सीन्स की शूटिंग कर रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग की एक नई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई है, जिसमें सलमान कार्गो पैंट और ग्रे रंग की टी-शर्ट पहने हुए और चेहरे पर चोट के साथ नजर आ रहे हैं.
New pic of our Handsome Tiger from the set of #TigerZindaHai in Dubai #SalmanKhan pic.twitter.com/xK8EpJCQUJ
— Tiger Zinda Hai (@TigerSalmanLive) September 11, 2017
महज दो दिन पहले ही अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कटरीना कैमरे से सनसेट की तस्वीरें लेती नजर आ रही हैं और सलमान उन्हें निहार रहे हैं.#SalmanKhan during the #shooting of #TigerZindaHai pic.twitter.com/cY6VT6JfDU
— Tiger Zinda Hai (@TigerSalmanLive) September 11, 2017
अली अब्बास जफर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'जोया को सनसेट की तस्वीरें लेते हुए निहार रहा है टाइगर..टाइगर जिंदा है..पर्दे के पीछे. बस कुछ दिन की शूटिंग बाकी.Tiger watches as Zoya captures Sunset @TigerZindaHai #behind the scenes, last few days of shoot :) pic.twitter.com/B5BoVrVLk9
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) September 11, 2017
फिल्म के निर्माताओं ने इस साल क्रिसमस के आसपास फिल्म को रिलीज करने की योजना बनाई है.