सलमान खान को जापान के एक भारी-भरकम सूमो पहलवान के साथ मुकाबला करना पड़ा. सलमान के हौसले इस पहलवान के आगे पस्त नजर आ रहे हैं. दरअसल, उनको इस रेसलर से एक विज्ञापन शूट के लिए पंगा लेना पड़ा.
सलमान एक ब्रैंड के लिए विज्ञापन कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें एक सीन के तहत जापान के एक पहलवान से कुश्ती करनी थी. सलमान इस कंपनी से पिछले सात साल से जुड़े हैं. शूटिंग का एक वीडियो भी यू-ट्यूब पर है. इसमें सलमान पूरी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. विज्ञापन को एक अंडरवियर स्टोर में फिल्माया गया है.
रेस-3 के लिए सलमान ने प्रॉफिट में मांगा 70 % हिस्सा, जॉन को बाहर करने के बाद साइन की फिल्म
बता दें कि फिल्म वॉन्टेड के बाद सलमान की पहचान एक्शन हीरो की गई. इसके बाद वे एक था टाइगर में भी एक्शन अवतार में नजर आए. इस फिल्म में सलमान के स्टंट्स को खासा पसंद किया गया. अब सलमान इसका सीक्वल टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का एक सीन लीक हुआ है. यह क्लाइमैक्स सीन है, जिसमें सलमान एक कार के अंदर से गोली चला रहे हैं. सीन देखकर लग रहा है कि सलमान टाइगर जिंदा है में खतरनाक स्टंट करते नजर आने वाले हैं. बताया गया है कि उनके आसपास दस हजार राउंड फायर किए जाएंगे. ये फिल्म का अहम सीन होगा. सलमान ही नहीं फिल्म में कटरीना कैफ भी स्टंट करने वाली हैं. उन्होंने इसके लिए बकायदा ट्रेनिंग ली है.