तिग्मांशु धूलिया बॉलीवुड को शानदार फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल में उनके निर्देशन में बनी कई फिल्में सफल नहीं हो पाई हैं. तिग्मांशु अब एक बार फिर अपने निर्देशन में मिलन टॉकीज लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने वाली है. इन दिनों वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं. एक इवेंट के दौरान तिग्मांशु ने कहा, "आजकल फिल्मों में कहानी नाम की चीज रही ही नहीं है. टोटल धमाल जैसी फिल्म 200 करोड़ रुपए कमा रही है." हालांकि तिग्मांशु ने अंधाधुन और बधाई हो की तारीफ भी की.
इसके आगे उन्होंने कहा, ''टोटल धमाल का ट्रेलर बहुत ही वकवास है. ट्रेलर में जो भी दिखाया गया है वह सिर्फ कल्पना भर हो सकता है, लेकिन रियल में नहीं. लोग इस फिल्म को देखने जा रहे हैं और मेकर्स खूब पैसा कमा रहे हैं. दर्शकों की पसंद एक-दूसरे से अलग है. दर्शकों में ऐसे लोगों का वर्ग है जो सिर्फ हाई कंटेंट ओरिएंटेड फिल्में देखना पसंद करते हैं."
"वहीं, ऐसे लोग भी हैं जो मजबूत फिल्में देखना पसंद करते हैं. फिल्मों को लेकर आम जनता का स्वाद पूरी तरह से बिगड़ गया है. वह वर्ग बहुत कम बचा है जो इस बारे में सोचता है कि उसे फिल्म के नाम पर क्या दिखाया जा रहा है.''
View this post on Instagram
Adi - Manav ke #TotalDhamaal ka chota sa namuna 😜 Book your tickets now. Link in bio.
View this post on Instagram
Saare #TotalDhamaal Ke Characters Ho Sakte Hain Aapke WhatsApp Stickers!
View this post on Instagram
तिग्मांशु ने इवेंट में कहा, वह यह नहीं देख रहे हैं कि लोग कैसी फिल्में बना रहे हैं. लेकिन, वह इस बात से नाराज हैं कि लोग वैसी फिल्में नहीं बना रहे हैं जैसा वे चाहते हैं. तिग्मांशु के निर्देशन में बनी मिलन टॉकीज में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ, सिकंदर खेर और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने साहेब बीवी और गैंग्स्टर 3 का निर्देशन किया था, लेकिन यह बुरी तरह से पिट गई थी.