तिग्मांशु धूलिया बॉलीवुड के उन चुनिंदा डायरेक्टरों में से हैं, जिन्हें देशी लोकेशंस और देशी कहानियों से खास प्यार है. यही बात उनकी फिल्मों को आम आदमी से कनेक्ट करने का काम भी करती हैं. यही सब करते-करते वे बीहड़ों के दीवाने कब बन बैठे यह उन्हें खुद भी मालूम नहीं चला. इस बात का इस इशारा इस बात से मिल जाता है कि बैंडिट क्वीन (शेखर कपूर को असिस्ट किया था) से लेकर पान सिंह तोमर तक उनकी फिल्मों में चंबल छाया रहा है.
इन दिनों अपनी फिल्म बुलेट राजा के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त तिग्मांशु धूलिया कहते हैं, “मैं चंबल से खास जुड़ाव महसूस करता हूं. बहुत अजीब-सा कनेक्शन लगता है. ऐसा लगता है कि मैं पिछले जन्म में यहां था.” हो सकता है कि वे पिछले जन्म में यहां हों लेकिन इस जन्म में चंबल को लेकर उनका जुड़ाव किसी से छिपा नहीं है. बुलेट राजा के बाद रिवॉल्वर रानी में वे एक बार फिर से चंबल को लेकर आएंगे.