scorecardresearch
 

TikTok पर नजर आए राहुल रॉय, अपनी हिट फिल्म आशिकी को कर रहे हैं मिस

राहुल रॉय का एक नया टिक टॉक वीडियो वायरल हो रहा है. राहुल रॉय फिल्म आशिकी के गाने 'दिल का आलम' पर अभिनय कर रहे हैं. हालांकि अंत में वीडियो एक अलग मोड़ लेता है और मजाकिया हो जाता है.

Advertisement
X
राहुल रॉय
राहुल रॉय

Advertisement

साल 1990 में फिल्म आशिकी के सुपरहिट होने के बाद राहुल रॉय रातों-रात स्टार बन गए थे. फिल्म के गाने और राहुल की एक्टिंग दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन आशिकी के हिट होने के बाद राहुल रॉय कुछ बड़ा नहीं कर पाए थे और बॉलीवुड से बिल्कुल गायब हो गए थे. अब राहुल रॉय फिर से सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो गए हैं और फिल्मों के सहारे बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं.

राहुल रॉय का एक नया टिक टॉक वीडियो वायरल हो रहा है. राहुल रॉय फिल्म आशिकी के गाने 'दिल का आलम' पर अभिनय कर रहे हैं. हालांकि अंत में वीडियो एक अलग मोड़ लेता है और मजाकिया हो जाता है.

View this post on Instagram

Follow @punjabiworldcinema After so many videos on TikTok Original video comes here @officialrahulroy #aashiqui #aashiqui2 #rahulroy #wohmeresamnebaithihaimagar #bollywood #pollywood #punjabiworldcinema #hindisongs #nostalgia #bollywoodhot #tiktok #bollywooddance #salmankhan #nehakakkar #kapilsharma #ajaydevgan #akshaykumar #srk #dishapatani #katrinakaif #dabooratnani #sidharthmalhotra #aliabhatt #ranbirkapoor #ranveersingh

Advertisement

A post shared by Punjabi World Cinema (@punjabiworldcinema) on

डायरेक्टर कनु बहल की फिल्म ‘आगरा’ से राहुल अपना कमबैक करने जा रहे हैं. बॉलीवुड ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ‘आगरा’ के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए ये जानकारी दी था. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि आशिकी स्टार राहुल रॉय, डायरेक्टर कनु बहल की नई फिल्म आगरा से अपना कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ और भी एक्टर्स होंगे. इस फिल्म की शूटिंग आगरा में और उसके आसपास होगी. ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.

आशिकी के बाद राहुल की कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई. एक वक्त तो ऐसा भी आ गया था जब खुद को फिल्मों में सक्रिय रखने के लिए उन्हें सी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा. Her story नाम की एक सी ग्रेड फिल्म में राहुल रॉय बोल्ड सीन देते नजर आए थे.

राहुल रॉय ने हर जगह धमाकेदार एंट्री की थी. बॉलीवुड में फिल्म आशिकी के धमाकेदार हिट और टीवी पर बिग बॉस के सीजन 1 को जीतक राहुल ने साबित कर दिया था कि वह डेब्यू हमेशा अच्छा करते हैं. ये एक अलग बात है कि उसे कायम रखने में वह ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए.

Advertisement
Advertisement