scorecardresearch
 

बैन से खुश टिकटॉक स्टार जन्नत जुबैर, विशाल पांडे को लगा झटका

स्टार टिक टॉकर जन्नत जुबैर रहमानी ने कहा- ऐसे कई टिकटॉकर्स है जिनको इस खबर से शॉक तो लगेगा ही लेकिन कहीं न कहीं उन्हें इसका आइडिया भी था की टिकटॉक बैन हो सकता है.

Advertisement
X
जन्नत जुबैर रहमानी
जन्नत जुबैर रहमानी

Advertisement

भारत सरकार ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 और चीनी एप्लिकेशन्स को भारत में बैन करने का ऐलान कर दिया है. लाखों फॉलोअर्स वाले टिकटॉकर्स को इससे जोर का झटका लगा है. कई एक्टर्स भी हैं जो टिकटॉक पर वीडियोज बनाते हैं. ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस हैं जन्नत जुबैर रहमानी जो कि टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं.

आजतक के साथ खास बातचीत में जन्नत बताया, "मैं तो वेट ही कर रही थी की कब ये बैन की न्यूज आए. मैं बहुत खुश हूं और इस फैसले का पूरा सपोर्ट करती हूं. उन्होंने कहा कि वह टिकटॉक ही नहीं बल्कि सभी चीनी एप्लिकेशन्स के बैन को मैं सपोर्ट करती हूं."

View this post on Instagram

🙆🏼‍♀️

A post shared by Jannat Zubair Rahmani (@jannatzubair29) on

Advertisement

जन्नत ने कहा, "ऐसे कई टिकटॉकर्स है जिनको इस खबर से शॉक तो लगेगा ही लेकिन कहीं न कहीं उन्हें इसका आइडिया भी था की टिकटॉक बैन हो सकता है. मेरा यही मानना है की जो भी सिर्फ टिकटॉक पर डिपेंड थे वो लोग अपना टैलेंट कहीं और एक्सप्लोर करेंगे और अपना करियर कहीं और बनायेंगे."

धोनी बायोपिक करना चाहते थे अक्षय, इस वजह से डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट

जब बैरिकेड्स कूदकर 'चक दे' एक्ट्रेस से मिले कार्तिक, SRK के लिए दिया मैसेज

टिकटॉक पर विशाल पांडे भी काफी फेमस हैं

जन्नत ने ये भी कहा कि वो टिकटॉक वीडियो सिर्फ मस्ती के लिए बनाती थीं और उन्हें अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए कई और प्लेटफॉर्म्स हैं. टिकटॉक पर विशाल पांडे भी काफी फेमस हैं और हमने जब उनसे टिकटॉक बैन पर उनका रिएक्शन जानना चाहा तो उन्होंने कहा, "इस वक्त मैं बात करने की कंडीशन में नहीं हूं और मुझे फिलहाल टिकटॉक बैन पर कोई बात नहीं करनी है."

Advertisement
Advertisement