scorecardresearch
 

टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ सुसाइड, पुलिस ने सीज किया मोबाइल, दोस्तों से होगी पूछताछ

सिया का फोन सीज कर दिया गया है लेकिन पुलिस अभी तक इसे अनलॉक नहीं कर सकी है. जांच अधिकारी फोन को अनलॉक करने में सिया के परिवार की मदद लेंगे ताकि उसकी कॉल डिटेल्स और बाकी चीजों की जांच की जा सके.

Advertisement
X
सिया कक्कड़
सिया कक्कड़

Advertisement

टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने हाल ही में नई दिल्ली स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. 16 वर्षीय सिया की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने सिया के आत्महत्या करने के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक उसका सेलफोन सीज कर दिया गया है और पुलिस दोस्तों से पूछताछ कर रही है. सिया के टिक टॉक पर 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर थे और घटना के कुछ ही घंटे पहले उन्होंने एक डांस वीडियो भी अपलोड किया था.

हालांकि सिया का फोन सीज कर दिया गया है लेकिन पुलिस अभी तक इसे अनलॉक नहीं कर सकी है. जांच अधिकारी फोन को अनलॉक करने में सिया के परिवार की मदद लेंगे ताकि उसकी कॉल डिटेल्स और बाकी चीजों की जांच की जा सके. सिया लॉकडाउन के दौरान घर पर ही थी और उसने अपने आखिरी कुछ वीडियो घर से ही बनाए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Mehbooba☺️😍🔥

A post shared by Siya Kakkar (@siya_kakkar) on

उसका स्कूल बंद है लेकिन पुलिस स्कूल के अधिकारियों और उसके करीबी दोस्तों से बात करेगी ताकि मौत के पीछे का कोई सुराग मिल सके. दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक सिया पिछले 4 दिनों से तनाव में थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के मुताबिक सिया के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसके शरीर का पोस्टमार्टम हो चुका है.

इंडिया टुडे टेलीविजिन के साथ बातचीत में डीसीपी ने कहा, "सिया की मौत नई दिल्ली स्थित उसके घर पर 25 जून को रात 9 बजे के करीब आत्महत्या करने से हुई है. वह अपने परिवार के साथ रह रही थी. उनका परिवार इस घटना के बाद सदमे में है और उन्होंने प्राइवेसी देने का अनुरोध किया है. अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है."

View this post on Instagram

Tag the person you miss❤️✨

A post shared by Siya Kakkar (@siya_kakkar) on

सुशांत की आखिरी फिल्म को मिल सकती थी बंपर ओपनिंग, OTT रिलीज से गंवाया मौका?

जब सुशांत ने बताया पापा से क्या सीखा, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां

Advertisement

मैनेजर ने कही ये बात

सिया की मौत की खबर उनके मैनेजर अर्जुन सरिन ने गुरुवार को कंफर्म की है. उन्होंने कहा, "हो सकता है कि उन्होंने ऐसा किसी बहुत निजी कारण के चलते किया हो... काम के लिहाज से देखें तो वह अच्छा कर रही थीं. एक नए प्रोजेक्ट को लेकर मेरी पिछली रात उनसे बात हुई थी और वो बहुत सामान्य लग रही थीं."

Advertisement
Advertisement