अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'द जोया फैक्टर' 20 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सोनम कपूर, दुलकर सलमान, अंगद बेदी और संजय कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं. एक्टर्स के अलावा फिल्म में टिक टॉक स्टार गौरव अरोड़ा भी नजर आएंगे. फिल्म के एक प्रमोश्नल वीडियो में हाल ही में गौरव को दिखाया गया है. गौरव का चेहरा काफी हद तक विराट कोहली से मिलता जुलता है. अधिकतर लोग उन्हें असली विराट कोहली समझने की भूल कर रहे हैं.
टिक टॉक पर विराट कोहली के हमशक्ल के नाम से मशहूर एक्टर गौरव अरोड़ा को लोग अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान समझने की भूल कर देते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में गौरव विराट कोहली का लुक लिए हुए ड्रेसिंग रूम में हाथ में बल्ला पकड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. तभी कमेंट्री सुनाई देती है, "इंडिया के दोनों ओपनिंग बैट्समैन हो चुके हैं डग पर आउट. अब कैप्टन आएंगे."
View this post on Instagram
"क्या उनके भी नसीब में है डग या वो बनाएंगे उनका खुद का लक? सुनने में आया है कि कैप्टन आजकल जोया फैक्टर को बहुत मानने लगे हैं. देखते हैं कि इनकी क्या रणनीति रहती है." मालूम हो कि चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक पर गौरव की ही तरह फर्जी अजय देवगन, गरीबों का रणवीर सिंह और टिक टॉक के सलमान खान जैसे अकाउंट काफी ज्यादा फॉलो किए जाते हैं.
अंधविश्वास और फर्जी मान्यताओं पर चोट करती सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म का गाना लकी चार्म तेजी से पॉपुलर हो गया है. फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद किया जा रहा है. सोनम कपूर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी ज्यादा बिजी हैं और उनके पति आनंद आहूजा काम को लेकर बाहर गए हुए हैं. रिपोर्ट है कि दोनों का काफी वक्त से मिलना भी नहीं हो पा रहा है और वे एक दूसरे को मिस कर रहे हैं.