पॉप गायक जस्टिन टिंबरलेक सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बनने वाली फिल्म ‘सोशल नेटवर्क’ को लेकर शुरू-शुरू में काफी डरे हुए थे. वह यह निर्णय नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें यह फिल्म करनी है या नहीं. इस फिल्म में वे फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकेनबर्ग का रोल निभाते नजर आएंगे.
यूएस मैगजीन के मुताबिक ‘फाइट क्लब’ और ‘द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन’ जैसी फिल्में बना चुके डेविड फिंचर के साथ काम करने को लेकर टिंबरलेक शुरू में काफी भयभीत थे. लेकिन धीरे-धीरे उनका यह डर दूर हो गया.