बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को तस्वीरें खिंचवाना बहुत पसंद है. वह ट्विटर पर अकसर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. वह इस दौरान भले ही फिल्म 'तेवर' की शूटिंग में बिजी हों, पर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने का उनका सिलसिला बदस्तूर जारी है.
मंगलवार को उन्होंने अपनी फिल्म 'हॉलिडे' के को-स्टार अक्षय के साथ तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सैनिक कभी ऑफ ड्यूटी नहीं रहता, न ही उसका दिल.'
#Holiday Love! A soldier is never off duty, nor
is his heart!! http://t.co/BYquKnBqpT
— Sonakshi
Sinha (@sonakshisinha) May 12,
2014
इससे पहले देर रात उन्होंने अपनी जिम की एक तस्वीर शेयर की.
A team that trains together, stays
together! #gymbuddies http://t.co/jwNkKl7vPd
— Sonakshi Sinha
(@sonakshisinha) May 12,
2014
इससे पहले 11 मई को उन्होंने अपनी फिल्म 'तेवर' को प्रमोट करते हुए 'पाउट' वाली सेल्फी शेयर की. उन्होंने लिखा, 'अब कुछ तेवर दिखाने का समय है!'
Time to show some TEVAR! Back
to Wai, scorching sun, Arjun and Sona on the run!! http://t.co/zA3OH0aTMa
— Sonakshi
Sinha (@sonakshisinha) May 11,
2014
'तेवर' तेलुगु एक्शन फिल्म 'ओक्काडू' का रीमेक है. इसमें सोनाक्षी के अपोजिट अर्जुन कपूर हैं. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है.