scorecardresearch
 

टीना अम्बानी ने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर शेयर की परिवार संग फोटोज

इस वीडियो के कैप्शन में टीना लिखती हैं- हर क्लिक के साथ एक याद को संजो दिया जाता है, हर तस्वीर एक कहानी बयां करती है, हर तस्वीरें के साथ वक्त वहीं रुक जाता है भले ही जिंदगी अपनी रफ्तार से चलती रहती है.

Advertisement
X
टीना अम्बानी संग परिवार
टीना अम्बानी संग परिवार

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी टीना अम्बानी अपने परिवार से बेहद प्यार करती है. इस वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर उन्हें इसी बात को ध्यान में रखते हुए परिवार के साथ बिताए कुछ बेहतरीन पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. टीना अम्बानी ने पति अनिल, अपनी बेटी और मां के साथ खिंचाई फोटोज का मोंटाज शेयर किया. इसके अलावा और भी कई खुशी भरे पलों को याद किया.

यादों में डूबीं टीना अम्बानी, शेयर किया वीडियो

इस मोंटाज वीडियो की शुरुआत होती है टीना और अनिल अम्बानी से. इस जोड़ी एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रही है. इसके बाद परिवार की फोटोज सामने आने लगती हैं. इस मोंटाज में आपको धीरुभाई अम्बानी और कोकिलाबेन भी नजर आएंगे. साथ ही अनिल और टीना के बेटे अनमोल और अंशुल को भी देखा जा सकता है. वहीं मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी भी आपको नजर आएंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

. Every click preserves a memory, every picture tells a story, every image freezes time even as life marches on relentlessly! #worldphotographyday

A post shared by Tina Ambani (@tinaambaniofficial) on

इस वीडियो के कैप्शन में टीना लिखती हैं- ''हर क्लिक के साथ एक याद को संजो दिया जाता है, हर तस्वीर एक कहानी बयां करती है, हर तस्वीरें के साथ वक्त वहीं रुक जाता है भले ही जिंदगी अपनी रफ्तार से चलती रहती है.'' इसके साथ ही उनके वीडियो के अंत में लिखा आता है- फोटोग्राफी वो कहानी है जिसे हम शब्दों में नहीं बता सकते.

शहनाज-हिमांशी के बाद बिग बॉस में होगी पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल की एंट्री

पंडित जसराज के अंतिम दर्शन को पहुंचे संगीत जगत के दिग्गज, देखें PHOTOS

सोशल मीडिया यूजर्स को टीना अम्बानी का ये वीडियो बेहद अच्छा लगा. इसे लेकर लोगों ने ढेरों कमेंट भी किया. सभी टीना की तारीफ कर रहे थे और उनकी यादों और तस्वीरों को खूबसूरत बता रहे थे. इस वीडियो को 45 हजार से ज्यादा से लाइक्स मिल चुके हैं. बता दें कि टीना अम्बानी पहले बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उन्होंने कर्ज, रॉकी, युद्ध, बेवफाई संग अन्य हिट फिल्मों में काम किया. 1991 में टीना ने अनिल अम्बानी से शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement