अभिनेता राजकुमार राव और टीना देसाई इन दिनों रोमानिया की हसीं वादियों में हैं और यहां दोनों पति पत्नी बनेंगे. न तो यह कोई फिल्मी कहानी है और न ही हकीकत.
हम बात कर रहे हैं एफएमसीजी ब्रांड के एक एड की जहां ये दोनों कलाकार पति-पत्नी के रूप में दिखेंगे, इस विज्ञापन में स्वरा भास्कर भी इन दोनों के साथ नजर आएंगी. इस एड की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद है जल्द ही इसे ऑन एयर किया जाएगा. हॉलीवुड की फिल्मों में जोरदार किरदारों के लिए पहचान रखने वाली टीना देसाई इन दिनों सेंस 8 (साइंस फिक्शन ड्रामा वेब टीवी ) में भी नजर आ रही हैं.