scorecardresearch
 

'उतरन' के सेट पर रो पड़ीं टीना दत्ता

टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता 'उतरन' के लास्ट एपिसोड की शूटिंग के दौरान भावुक हो गईं और रो पड़ीं. कलर्स चैनल पर 2008 से प्रसारित हो रहा यह शो अब बंद होने जा रहा है.

Advertisement
X
Tina Dutt
Tina Dutt

टेलीविजन एक्टर टीना दत्ता 'उतरन' के लास्ट एपिसोड की शूटिंग के दौरान भावुक हो गईं और रो पड़ीं. कलर्स चैनल पर 2008 से प्रसारित हो रहा यह शो अब बंद होने जा रहा है.

Advertisement

'उतरन' का आखिरी एपिसोड 16 जनवरी को दिखाया जाएगा. टीना ने शूटिंग के आखिरी दिन गुरुवार को कहा, 'यह सफर छह साल लंबा रहा. सेट पर हमने काफी खूबसूरत पल बिताए. मैंने अयूब खान, प्रतिमा काजमी, वैशाली ठक्कर से काफी कुछ सीखा. टीना ने कहा, 'मैं बहुत सी मीठी यादों के साथ यहां से विदा ले रही हूं.'

Advertisement
Advertisement