scorecardresearch
 

'दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड' के 'टिप्सी हो गई' गाने का टीजर रिलीज

रूसी सोशलाइट, मॉडल और आन्ट्रेप्रेन्योर नतालिया कापचुक पर फिल्माए गए आइटम सॉन्ग 'टिप्सी हो गई' का टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने में नतालिया की बोल्ड लुक्स का  जमकर इस्तेमाल किया गया है. यह गाना आने वाली कॉमेडी रोमांटिक फिल्म 'दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड' का है.

Advertisement
X
Natalia kapchuk
Natalia kapchuk

रूसी सोशलाइट, मॉडल और आन्ट्रेप्रेन्योर नतालिया कापचुक पर फिल्माए गए आइटम सॉन्ग 'टिप्सी हो गई' का टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने में नतालिया की बोल्ड लुक्स का जमकर इस्तेमाल किया गया है और इसे  गाने में कई बोल्ड मूव्स  का भरपूर छौंक भी लगाया गया है.

Advertisement

दुबई की रहने वाली नतालिया बॉलीवुड़ की जबरदस्त फैन भी रही है. वे बताती हैं, 'मैं बॉलीवुड़ देख-देखकर बड़ी हुई हूं, और शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन हमेशा से मेरे फेवरेट रहे हैं. मैंने 'हैप्पी न्यू ईयर' देखी है और दीपिका बहुत ही गॉर्जियस लगती हैं.'

यह पूछे जाने पर कि क्या वे सलमान खान को भी जानती हैं जो विदेशी लड़कियों को मौका देते हैं पर नतालिया कहती हैं, 'मैं उन लड़कियों के बारे में तो नहीं जानती लेकिन मैंने उनके चैरिटी के काम के बारे में काफी कुछ सुन रखा है. वे बहुत ही अच्छे इनसान हैं और उनके साथ काम करना वाकई एक अच्छा अनुभव होगा. उम्मीद करती हूं कि भविष्य में उनके साथ काम करने का मौका मिले.'

देखें फिल्म 'दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड' के गाने 'टिप्सी हो गई' का टीजर:

Advertisement

Advertisement
Advertisement