यौन उत्पीड़न के मामले में दुनियाभर की फिल्म एक्ट्रेसेस अपनी राय दे रही हैं. इसके लिए #metoo नाम से सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है. इससे तीन हजार से ज्यादा लोग जुड़े हैं. भारतीय अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने भी इस बारे में एक ट्वीट किया, लेकिन इसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि ट्रोलर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी.
A tentative ‘no’, a polite ‘no’, a ‘no’ that means ‘maybe’ and worst of a ‘no’ that means ‘yes.. just push me more and I will relent’..? https://t.co/7mm4FZUBeT
— Tisca Chopra (@tiscatime) October 18, 2017
दरअसल, टिस्का ने एक ट्वीट में लिखा था, 'एक अस्थायी न, विन्रम न और न का मतलब 'आशंका' हो सकती है. एक खराब न का अर्थ हां है. मुझ पर थोड़ा और जोर दो मैं मान जाऊंगी.' टिस्का ने ऐसे मामले में यौन उत्पीड़न के हमलावर के साथ पीडि़ता को भी आरोपी बताया. उन्होंने कहा, 'यह महिलाएं होटल के कमरों में क्यों जाती हैं? इन्हें खुद की सुरक्षा का ख्याल नहीं?''There is nothing called no that means 'yes to push me more'. This is not Bollywood! Its real life, where Victim shaming is unacceptable!
— Kaveri Mayra (@Mayra_K11) October 18, 2017
You only understand what you want to. This was said with ref to the #HarveyWeinstein situation in #bollywood.. not women’s safety on roads https://t.co/cmXzIptZyO
— Tisca Chopra (@tiscatime) October 18, 2017
Tisca Chopra started blaming victims instead. Maybe to stay in good books of filmmakers, hoping for a role atleast as supporting artiste https://t.co/6h9m47cF5Z
— NoToSilence (@akdwaaz) October 17, 2017
परिणीति ने क्यों कहा अगर बिकिनी पहनती, तो यहां तक नहीं पहुंचती
टिस्का की इस राय पर सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. एक यूजर ने कहा, सुरक्षित जगह कहां है? ऑफिस में?, कार में? या घर में? उत्पीड़न कहीं भी हो सकता है. बता दें कि पिछले साल टिस्का चोपड़ा ने कास्टिंग काउच की बात करते हुये एक ऐसे निर्देशक को कीड़े जैसा बताया था. ये मामला हॉलीवुड डायरेक्टर हार्वी विंस्टीन से शुरू हुआ था, जिन पर 40 एक्ट्रेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया. बॉलीवुड एक्ट्रेस भी समय-समय पर कास्टिंग काउच पर अपनी राय दे चुकी हैं. 2015 में कल्कि कोचलिन ने कास्टिंग काउच की बात को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे इसका शिकार बनाने की कोशिश की गयी लेकिन मुझे असहज लगा और मैं वहां से भाग निकली.
Get ur facts right ..this kind of victim blaming is why they didnt come out earlier in such big numbers in the first place..
— sreekala (@hypatia12) October 20, 2017
So basically 'men will be men' but women are to blame still. @tiscatime shame on you! 🤢That's all I can say https://t.co/3Z6Ppaopi4
— Mantally-the-sick (@tvphangurl1) October 19, 2017
राधिका आप्टे ने भी कास्टिंग काउच की बात को स्वीकारते हुये बताया था कि एक फिल्ममेकर ने हमबिस्तर होने की शर्त पर रोल ऑफर किया था. उन्होंने कहा मुझे एक कॉल आई और मुझसे एक मीटिंग के लिए कहा और पूछा कि क्या तुम उस व्यक्ति के साथ सो सकती हो? मैंने जवाब दिया 'नहीं'.