scorecardresearch
 

#metoo को लेकर इस एक्ट्रेस ने ऐसा क्या लिखा कि ट्रोलर्स पड़ गए पीछे?

टिस्का चोपड़ा ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे कैंपेन में अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई. लेकिन उनकी राय पर सोशल मीडिया में सवाल खड़े हो गए.

Advertisement
X
ट‍िस्का चोपड़ा
ट‍िस्का चोपड़ा

Advertisement

यौन उत्पीड़न के मामले में दुनियाभर की फिल्म ए‍क्ट्रेसेस अपनी राय दे रही हैं. इसके लिए #metoo नाम से सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है. इससे तीन हजार से ज्यादा लोग जुड़े हैं. भारतीय अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने भी इस बारे में एक ट्वीट किया, लेकिन इसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि ट्रोलर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी.

दरअसल, टिस्का ने एक ट्वीट में लिखा था, 'एक अस्थायी न, विन्रम न और न का मतलब 'आशंका' हो सकती है. एक खराब न का अर्थ हां है. मुझ पर थोड़ा और जोर दो मैं मान जाऊंगी.' टिस्का ने ऐसे मामले में यौन उत्पीड़न के हमलावर के साथ पीडि़ता को भी आरोपी बताया. उन्होंने कहा, 'यह महिलाएं होटल के कमरों में क्यों जाती हैं? इन्हें खुद की सुरक्षा का ख्याल नहीं?''

परिणीति ने क्यों कहा अगर बिकिनी पहनती, तो यहां तक नहीं पहुंचती

टिस्का की इस राय पर सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. एक यूजर ने कहा, सुरक्ष‍ित जगह कहां है? ऑफिस में?, कार में? या घर में? उत्पीड़न क‍हीं भी हो सकता है. बता दें कि पिछले साल टिस्का चोपड़ा ने कास्टिंग काउच की बात करते हुये एक ऐसे निर्देशक को कीड़े जैसा बताया था. ये मामला हॉलीवुड डायरेक्टर हार्वी विंस्टीन से शुरू हुआ था, जिन पर 40 एक्ट्रेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया. बॉलीवुड एक्ट्रेस भी समय-समय पर कास्ट‍िंग काउच पर अपनी राय दे चुकी हैं. 2015 में कल्कि कोचलिन ने कास्टिंग काउच की बात को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे इसका शिकार बनाने की कोशिश की गयी लेकिन मुझे असहज लगा और मैं वहां से भाग निकली.

Advertisement

राधिका आप्टे ने भी कास्टिंग काउच की बात को स्वीकारते हुये बताया था कि एक फिल्ममेकर ने हमबिस्तर होने की शर्त पर रोल ऑफर किया था. उन्होंने कहा मुझे एक कॉल आई और मुझसे एक मीटिंग के लिए कहा और पूछा कि क्या तुम उस व्यक्ति के साथ सो सकती हो? मैंने जवाब दिया 'नहीं'.

Advertisement
Advertisement