आमिर खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'दंगल' का आइटल ट्रैक 'दंगल' रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर की तरह यह गाना भी आपके अंदर जोश भर देने के लिए काफी है.
गाने को आवाल हिंदी और पंजाबी फिल्मों के सिंगर दलेर मेहंदी ने दी. गाने के जोशीले लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. गाने को संगीत प्रीतम ने दिया है.
दंगल: दिल में उतर जाएगा नया गाना 'गिलहरियां'
इस गाने को फिल्म के एक्टर आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
Here's the audio of our title track. It'll be great if you can experience it before the video is launched. Love. a.https://t.co/xoaLMmeL2b
— Aamir Khan (@aamir_khan) December 8, 2016