'तुम मेरी, रातों ने किए हैं कुछ इरादे. मिली है जो अब ये मुलाकातें, कोई जादू होने को है...' ये बोल रितिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' के टाइटल ट्रैक के हैं. चर्चा थी कि रितिक इस डांस नंबर में माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट देने वाले हैं. यूट्यूब पर हाल ही इस सॉन्ग का वीडियो रिलीज किया गया है और यकीन मानिए वाकई 'कोई जादू होने को है...'
'बैंग-बैंग' के टाइटल ट्रैक में रितिक के मूव्स हैं तो कटरीना की दिलकश अदाएं भी सिल्वर स्क्रीन के फैंस को दीवाना बनाने वाली हैं. रितिक बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं और माइकल जैक्सन के सिग्नेचर मूव्स के साथ उन्होंने न्याय किया है. गीत के बोल डांस नंबर के हिसाब से रोमांटिक हैं, लेकिन इसमें भी फिल्म के थ्रिल को बरकरार रखा गया है.
माइकल को ट्रिब्यूट के सवाल पर रितिक कहते हैं, 'यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे माइकल को ट्रिब्यूट करने का मौका मिला है. मैं बचपन से ही माइकल का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. उनकी डांसिंग और उनकी एनर्जी सब कुछ टॉप लेवल की थी.'
टाइटल ट्रैक के बाद स्पष्ट हो गया है कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'बैंग बैंग' में एक्शन और रोमांस के साथ ही जबरदस्त डांस का तड़का है. फिल्म के गानों को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
देखें, बैंग बैंग का टाइटल ट्रैक: