वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का टाइटल ट्रैक आज रिलीज हो गया है. इस गाने में यंग स्टार्स होली की थीम पर धमाल करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' वरुण-अालिया की पहले आई फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' का सीक्वल है. 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की कहानी बद्रीनाथ (वरुण धवन) और वैदेही ( आलिया भट्ट) के बीच प्यार पर आधारित है. फिल्म का बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश है.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च, देखें वरुण-आलिया का मस्त अंदाज
यहां देखें गाना -
First Look: 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' फिल्म से आलिया भट्ट और वरुण धवन की वापसी
इससे पहले वरुण धवन और करण जौहर ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर इसका टीजर पोस्ट किया था-
#BadrinathKiDulhania song out tomorrow pic.twitter.com/mv9OtrTNlW
— VarunBadrinathdhawan (@Varun_dvn) February 5, 2017