कपिल शर्मा शो टीआरपी रेटिंग्स में अच्छा कर रहा है. हाल ही में कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. लेकिन कपिल का अर्चना का यूं मजाक बनाना फैंस को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर कपिल की आलोचना की जा रही है.
एक यूजर ने लिखा- कपिल शर्मा शो की ऑडियंस के लिए शर्मिंदगी महसूस करता हूं. उन्हें पता भी नहीं चलता और वो अपमानित हो जाते हैं. फैट शेमिंग करते हैं. सेलिब्रिटी गेस्ट इस पर हंसते हैं. ये बिल्कुल फनी नहीं है.
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- डियर कपिल शर्मा आपके निवेदन है कि प्लीज अर्चना पूरन सिंह को इज्जत दीजिए. मुझे पता है कि ये कॉमेडी है लेकिन जिस तरह से आप उनपर कमेंट करते हैं वो बहुत बुरा लगता है. मन उठ जाता है. ये एक रिक्वेस्ट है. मुझे नहीं लगता कि वो आपकी इंसल्ट के लिए पैसे लेती हैं.
एक ने लिखा- मैं ये शो देखने की कोशिश करती हूं लेकिन शो में किए गए जोक्स फनी नहीं होते. ये बहुत ही अपमानजनक हैं. स्किन कलर पर जोक करना, बॉडी शेमिंग करना फनी नहीं है.
I feel embarrassed for the audience in #TheKapilSharmaShow - they get humiliated without even realising. There’s fat shaming, the celebrity guests laugh at them. It’s not even funny.
— Crime Master Gogi (@tvphangurl1) November 16, 2019
I feel embarrassed for the audience in #TheKapilSharmaShow - they get humiliated without even realising. There’s fat shaming, the celebrity guests laugh at them. It’s not even funny.
— Crime Master Gogi (@tvphangurl1) November 16, 2019
Dear @KapilSharmaK9 it's a humble request please give some respect to @apshaha #ArchanaPuranSingh I know its comedy but the way u comment on her it looks so bad मन ऊठ जाता है please it's a request I don't think she gets paid to listen your insults @SonyTV
— Rohit H Mukkawar (@mukkawarrocks) November 11, 2019
Dear @KapilSharmaK9 & Team (@kikusharda, @Krushna_KAS) it's a humble request please stop making disgusting fun of @apshaha #Archanapuransingh . Give her some respect, she is the Judge, not a character in the show. Comedy is OK. But insulting, demeaning over her physique, not OK.
— Dusmanta Kumar Sahu (@Dusmant10) November 21, 2019
कपिल शर्मा ने उड़ाया अर्चना का मजाकDear @KapilSharmaK9 & Team (@kikusharda, @Krushna_KAS) it's a humble request please stop making disgusting fun of @apshaha #Archanapuransingh . Give her some respect, she is the Judge, not a character in the show. Comedy is OK. But insulting, demeaning over her physique, not OK.
— Dusmanta Kumar Sahu (@Dusmant10) November 21, 2019
बता दें कि कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह केक कट करते हुए नजर आ रही थीं. वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा- 'देखिए, अर्चना पूरन सिंह केक पर कैसे अटैक कर रही हैं.' साथ ही वीडियो में कपिल कह रहे हैं. इंसान थोड़ा सा खा लें, पर ये क्या हुआ कि पूरी छुरी लेकर केक पर अटैक कर रही हैं. ये सुन सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.