scorecardresearch
 

VIRAL: मैगजीन के कवर पर छपी दीपिका पादुकोण की फेक NUDE PHOTO

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. लेकिन ये इस फोटो का सच क्या है जानें यहां...

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर से चर्चा में हैं लेकिन इस बार बात उनकी फिल्म की नहीं बल्कि मैगजीन कवर पर छपी उनकी एक कवर फोटो की है. हाल में इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसके मुताबिक Maxim मैग्जीन की इस बार की कवर गर्ल दीपिका हैं. लेकिन जो फोटो नेट पर तेजी से फैल रही है उसमें दीपिका को नेकेड दिखाया गया है.

इस मामले ने जब आजतक की टीम में Maxim मैग्जीन से बात को तो उनका कहना था कि अब उन्हें वो इमेज सोशल मीडिया पर नहीं दिख रही है लेकिन हां पहले वो फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया और मोबाइल ऐप पर वायरल हो रही थी. मैगजीन की टीम ने आगे कहा कि वह इसके खिलाफ एक्शन लेंगे क्योंकि इससे उनके ब्रैंड का नाम तो खराब हो ही रहा है साथ ही दीपिका की इमेज भी बिगाड़ाने की कोशिश हुई है. वो जल्द ही दीपिका की टीम से बात करने के बाद एक्शन लेंगे.

Advertisement

6000 लड़कियों को रिजेक्ट करने वाले 'बाहुबली' हैं दीपिका के दीवाने

बता दें कि फोटो में दीपिका के साथ एक मेल मॉडल को दिखाया जा रहा था जिसके पीछे दीपिका छुपी हुई थीं और उनका चेहरे के साथ उनकी टांगे इस फोटो में दिख रही थीं.

पिछले दिनों दीपिका का एक फोटोशूट काफी वायरल हुआ था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपिका को काफी ट्रोल भी किया था. फिलहाल इस मामले में अभी दीपिका की टीम का कोई बयान नहीं आया है.

रणबीर की आग में सुलग रही हैं दीपिका-कटरीना, रणवीर सुलझाने में लगे झगड़ा

 

Advertisement
Advertisement