टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 लेकर एक बार फिर से सलमान खान हाजिर होने वाले हैं. इसी के प्रोमो शूट के लिए सलमान फिल्म टाइगर जिंदा है कि शूटिंग खत्म करके वापस देश आ गए हैं. शूट के दौरान की एक फोटो नेट पर वायरल हो गई है जिसकी खास बात है टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय का इसमें नजर आना.
बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस 11 के प्रोमो शूट की ये फोटो एक फैन क्लव में वायरल हुई है जिसमें सलमान के साथ मौनी भी बैठी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में सलमान खान ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी हुई है.
चीन पर भी चला नागिन का जादू, हिट हो रही हैं मौनी
Salman and mouni 😍 for Bigg Boss 11 shoot @BeingSalmanKhan @Roymouni pic.twitter.com/3wIIsjIcIq
— Ayshe KHAN ❤ (@beingblackcrab) July 31, 2017
पिछले दिनों खबर आई थीं कि मौनी रॉय को सलमान खान बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं लेकिन मौनी रॉय, अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. मौनी पहले भी बिग बॉस में अपीरेंयस देती नजर आ चुकी हैं.
मौनी रॉय और सलमान खान के इस वीडियो को देखकर आप भी शरमा जाएंगे...
टीवी पर सबसे पॉपुलर ये शो फिर से एक बार चर्चा में है. इस बार के शो में एक नया ट्विस्ट भी जुड़ रहा है. आम जनता तो इस शो से जुड़ेगी पर उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे.बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक आम लोग जो इस शो में हिस्सा लेंगे उन्हें पैसा नहीं दिया जाएगा वो फ्री में बिग बॉस शो से जुड़ेगें. ये आम लोग बिग बॉस के घर में हुए टास्क और अच्छी टीआरपी के बदौलत ही स्पेशल बोनस से सिर्फ पैसा कमा पाएंगे.
सलमान नहीं, अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी 'नागिन'