सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स यानि ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 के नॉमिनेशन्स की घोषणा हो चुकी है. 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए उन एक्टर्स और फिल्मों का नाम नॉमिनेट किया जा चुका है जो इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक दूसरे से कंपीट करेंगी. इस लिस्ट में बेस्ट फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर जैसी कई कैटेगिरीज शामिल हैं. ऑस्कर 2020 में फिल्म जोकर और वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड ने काफी नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं और ये दोनों फिल्में कई ऑस्कर अवॉर्ड्स की दावेदार बनी हुई हैं.
जानिए ऑस्कर नॉमिनेशन 2020 की पूरी लिस्ट
बेस्ट फिल्म
1917 (यूनिवर्सल)
फोर्ड vs फेरारी (फॉक्स)
दि आयरिशमैन (नेटफ्लिक्स)
जोजो रैबिट ( फॉक्स सर्चलाइट)
जोकर (वार्नर ब्रदर्स)
मैरिज स्टोरी (नेटफ्लिक्स)
वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (सोनी)
पैरासाइट (नियोन)
लिटिन वुमेन (सोनी)
बेस्ट एक्टरCongratulations to the Leading Actress nominees! #OscarNoms pic.twitter.com/LSz3nymNVY
— The Academy (@TheAcademy) January 13, 2020
एंटोनियो बैंडेरास (पेन एंड ग्लोरी )
लियोनार्डो डि कैप्रियो ( वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड) ः
एडम ड्राइवर ( मैरिज स्टोरी)
वाकीन फिनिक्स (जोकर)
जोनाथन प्रेयस (द टू पोप्स)
बेस्ट एक्ट्रेस
चार्लीज थेरॉन (बॉम्बशेल)
स्कारलेट योहानसन( मैरिज स्टोरी)
सिंथिया एरीवो (हैरियट)
Saoirse Ronan(लिटिल वुमेन)
Renée Zellweger (Judy)
एक्टर इन सपोर्टिंग रोलCongratulations to the Best Picture nominees! #OscarNoms pic.twitter.com/Wqgdoe62Gs
— The Academy (@TheAcademy) January 13, 2020
टॉम हैंक्स ( ए ब्यूटीफुल डे इन नेबरहुड)
एल पचीनो (दि आयरिशमैन)
जो पेस्की (दि आयरिशमैन)
ब्रैड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स)
एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
मार्गेट रॉबी (बॉम्बशेल)
स्कारलेट योहानसन (मैरिज स्टोरी)
केथी बेट्स (रिचर्ड ज्वेल)
Laura Dern (Marriage Story)
Florence Pugh (Little Women)
बेस्ट डायरेक्टरCongratulations to the Directing nominees! #OscarNoms pic.twitter.com/wAnN2RM6Ld
— The Academy (@TheAcademy) January 13, 2020
सैम मेंडेस (1917)
टॉड फिलिप्स (जोकर)
मार्टिन स्कोर्सेसी (दि आयरिशमैन)
क्वेंटिन टैरेंटिनो ( वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
बोंग जून हो (पैरासाइट)
फिल्म जोकर को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स
गौरतलब है कि ऑस्कर 2020 नॉमिनेशन्स में फिल्म जोकर को सबसे अधिक 11 नॉमिनेशन मिले हैं. वही फिल्म दि आयरिशमैन, वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड और 1917 जैसी फिल्मों को 10 नॉमिनेशन मिले हैं. फिल्म मैरिज स्टोरी, पैरासाइट, लिटिल स्टोरी और जोजो रैबिट को 6-6 नॉमिनेशन्स हासिल हुए हैं. इसके अलावा फिल्म फोर्ड vs फेरारी को 4 नॉमिनेशन मिले हैं.