क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की शादी हो चुकी है. 30 नवंबर को चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में शादी की, 2 दिसंबर को गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की, सोमवार पोस्ट वेडिंग संगीत हुआ और अब बुधवार को दिल्ली में शादी का रिसेप्शन रखा गया है.
2 दिसंबर को गोवा के बीच पर हुए शादी के बाद युवी ने शनिवार को हेजल संग एक सेल्फी शेयर की. सेल्फी में दोनों बहुत दिलचस्प एक्सप्रेशन दे रहे हैं. युवराज ने इंस्टाग्राम पर इसका केप्शन दिया है, 'सेरेमनी 2 अब खत्म हुआ. अब आराम करने का समय है.'
गोवा में हुए शादी में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रीतिका, विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ मौजूद थे. बुधवार को दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन भी होने वाला है. खबरों की मानी जाए तो रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचेंगे. इनके अलावा रिसेप्शन में पीएम मोदी और सचिन तेंडुलकर के भी पहुंचने की संभावना है. नीता अंबानी, सोहा अली खान, नेहा धूपिया, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, अंगद बेदी, नवजोत सिंह सिद्धू भी रिसेप्शन में पहुंचेंगे.
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो युवराज और रणविजय के साथ जमकर डांस कर रहे हैं.
युवराज ने कपिल शर्मा के शो पर अपनी प्रेम कहानी के बारे में दुनिया को बताया था. बकौल युवराज, 'तीन साल तक इंतजार करने के बाद और 7-8 बार कॉफी पीने का वादा कर पीछे हटने के बाद हेजल कीच राजी हुई थीं.'