अभी तक तो अक्षय और भूमि पेडनेकर की टॉयलेट एक प्रेम कथा का पहला पार्ट ही सुर्खियां बटोर रहा है. मगर अब लगता है कि जल्द ही इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू होने वाली है. हो भी क्यों ना आखिर अक्षय की पत्नी ट्विंकल को भी तो ये फिल्म काफी पसंद आई है. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही ट्विंकल लगातार फिल्म से जुड़े अपडेट और इसकी सक्सेस के बारे में ट्वीट कर रही हैं. पति कामयाब हो, तो पत्नी का खुश होना बनता भी है. फिर इस बार तो अक्षय ने सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख और सलमान को पछाड़कर बाजी मारी है. ऐसे में ट्विंकल कोई मौका छोड़ना नहीं चाहतीं.
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जो फोटो शेयर की है, वो तो और भी खास है. इस फोटो के जरिये ट्विंकल ने ये बता दिया है कि वह जल्द ही इसका पार्ट-2 लाने की तैयारी में हैं. इस तस्वीर में उन्होंने एक आदमी की फोटो शेयर की है, जो मुंबई के एक बीच पर खुले में शौच करता नजर आ रहा है. उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा है- ये टॉयलेट एक प्रेमकथा पार्ट-2 का पहला सीन है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 96 करोड़ की कमाई की है. जल्द ही यह सौ करोड़ का आकंड़ा भी छू लेगी.Good morning and I guess here is the first scene of Toilet Ek Prem Katha part 2 #WhenYourWalkGoesDownTheToilet pic.twitter.com/tfyTQs8BFM
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 19, 2017
हैरान करने वाली बात ये है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले कई बड़े स्टार्स की बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखाने या दर्शकों को लुभाने में नाकाम साबित हुई हैं. जबकी टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी छोटे बजट की फिल्म जो एक छोटे से गांव में रहने वाले एक आम इंसान की जिंदगी पर बेस्ड है दर्शकों को खूब भा रही है. इससे अब फिल्ममेकर्स और बड़े स्टार्स को एक सीख तो ले ही लेनी चाहिए कि फिल्म में अब दर्शक स्टार्स से ज्यादा अच्छे कंटेट की उम्मीद करते हैं.